{"_id":"69245224bd7ddeabfa0d405b","slug":"police-arrested-two-youths-with-smack-during-checking-in-bareilly-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को किया गिरफ्तार, 33 ग्राम स्मैक बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को किया गिरफ्तार, 33 ग्राम स्मैक बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, मीरगंज (बरेली)
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:11 PM IST
सार
बरेली के मीरगंज क्षेत्र में पुलिस ने रविवार रात स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों स्मैक बेचने की फिराक में हाईवे के पास खड़े थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के मीरगंज क्षेत्र में पुलिस ने रविवार रात चेकिंग के दौरान दो युवकों को पकड़ा। तलाशी में दोनों युवकों से 33 स्मैक बरामद हुई। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक स्मैक तस्कर हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
दरोगा पंकज कुमार ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ रविवार रात सिरौली चौराहे पर संदिग्धों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नेशनल हाईवे अंडरपास पर दो स्मैक तस्कर बाइक से स्मैक बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं। सूचना पर दरोगा टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने घेरकर दोनों आरोपियों को पकड़ा
दरोगा ने बताया कि पुलिस को देखते हुए दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेरकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम क्रमशः राहिल और नाजिम निवासी मोहम्मदगंज बताया। तलाशी लेने पर राहिल के पास से 19 ग्राम व नाजिम के पास से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।