{"_id":"68c60e20a718f80e7704e299","slug":"roadways-drivers-and-conductors-will-get-training-in-sign-language-bareilly-news-c-4-vns1074-725055-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: रोडवेज के चालक-परिचालकों को मिलेगा सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: रोडवेज के चालक-परिचालकों को मिलेगा सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण
विज्ञापन

विज्ञापन
बरेली। रोडवेज के चालक-परिचालकों के लिए सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए 28 सितंबर को परिक्षेत्र के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो में उत्तर प्रदेश बधिर संस्था के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जाएगा।
रोडवेज ने यह निर्णय मूकबधिर दिव्यांगों की सुविधा के मद्देनजर लिया है। रोडवेज मुख्यालय की ओर से आरएम को भेजे गए पत्र में शिविर के आयोजन के लिए अभी से तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि अगर स्थानीय स्तर पर कोई मूकबधिर दिव्यांग कल्याण संस्था काम करती है तो उसका सहयोग भी लिया जाए।
शिविर में ऐसे दिव्यांगों को भी बुलाया जाए, ताकि चालक-परिचालक उनकी भाषा को आसानी से समझ सकें। रोडवेज बसों में दिव्यांगों के लिए किराये में छूट दी जाती है, लेकिन मूकबधिर दिव्यांगों की सांकेतिक भाषा को चालक-परिचालक नहीं समझ पाते। इससे दिव्यांगों को असुविधा होती है। संवाद

Trending Videos
रोडवेज ने यह निर्णय मूकबधिर दिव्यांगों की सुविधा के मद्देनजर लिया है। रोडवेज मुख्यालय की ओर से आरएम को भेजे गए पत्र में शिविर के आयोजन के लिए अभी से तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि अगर स्थानीय स्तर पर कोई मूकबधिर दिव्यांग कल्याण संस्था काम करती है तो उसका सहयोग भी लिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर में ऐसे दिव्यांगों को भी बुलाया जाए, ताकि चालक-परिचालक उनकी भाषा को आसानी से समझ सकें। रोडवेज बसों में दिव्यांगों के लिए किराये में छूट दी जाती है, लेकिन मूकबधिर दिव्यांगों की सांकेतिक भाषा को चालक-परिचालक नहीं समझ पाते। इससे दिव्यांगों को असुविधा होती है। संवाद