{"_id":"6750bcb8180cfb14cd006677","slug":"the-accused-of-bike-theft-escaped-from-the-court-by-pushing-the-policemen-baheri-news-c-124-1-sbly1010-103328-2024-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: पुलिसकर्मियों को धक्का देकर कोर्ट से फरार हुआ चोरी का आरोपी, तलाश में जुटी तीन टीमें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: पुलिसकर्मियों को धक्का देकर कोर्ट से फरार हुआ चोरी का आरोपी, तलाश में जुटी तीन टीमें
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Thu, 05 Dec 2024 02:04 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के बहेड़ी में बाइक चोरी का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मियों को धक्का दे दिया और भाग गया।

बाइक चोरी का आरोपी नन्हे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बहेड़ी में बाइक चोरी का आरोपी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया। मामला बुधवार का है। देर रात तक उसका पता नहीं चल सका। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं।

Trending Videos
थाना शेरगढ़ के मवई काजियान निवासी नन्हे को नरकुंडा गांव के पास बुधवार को दोपहर के समय चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा था। आरोपी के पास एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। आरोपी ने बताया कि वह चोरी की बाइक को बेचने के लिए जा रहा था। पहले उसे थाने लाया गया। यहां से एक दरोगा और दो सिपाही उसे लेकर जेएम कोर्ट पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन टीमें गठित
बताया जा रहा है कि आरोपी कोर्ट परिसर में एक बेंच पर बैठा हुआ था। भीड़ का फायदा उठाकर वह पुलिसकर्मियों को धक्का देकर नगर पालिका परिसर से एमजीएम इंटर कॉलेज रोड की ओर भाग खड़ा हुआ। दरोगा ने मामले की सूचना इंस्पेक्टर को दी। इंस्पेक्टर संजय तोमर ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं।
सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं। पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच होगी। दोष साबित होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।