{"_id":"615209af8ebc3e4af03066db","slug":"the-chain-of-an-elderly-woman-returning-from-the-market-was-robbed-bareilly-news-bly461051995","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाजार से लौट रही बुजुर्ग महिला की चेन लूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाजार से लौट रही बुजुर्ग महिला की चेन लूटी
विज्ञापन
प्रतीकात्मक।
विज्ञापन
रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की पत्नी है पीड़ित वृद्धा, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ली घटना की जानकारी
Trending Videos
बरेली। इज्जतनगर में बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहीं 70 वर्षीय गीता चक्रवर्ती की सोने की चेन बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट ली। सूचना पर चीता मोबाइल ने उनके घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
इज्जतनगर की संतनगर कॉलोनी में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड वारंट ऑफिसर की पत्नी गीता चक्रवर्ती सोमवार शाम एयरफोर्स गेट के पास सब्जी लेने गईं थीं। लौटते वक्त घर से करीब सौ मीटर पहले पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए। पहले तो दोनों बदमाश आगे निकल गए, लेकिन फिर बाइक मोड़कर लौटे और उनकी सोने की चेन खींचकर भाग गए। गीता ने बताया कि चेन का वजन करीब दो तोला था। उनकी सूचना पर थाना इज्जतनगर की चीता मोबाइल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान गली में एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार बदमाशों की तस्वीर कैद हो गईं, लेकिन मास्क लगाए होने के वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश में आसपास चेकिंग भी कराई लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
इज्जतनगर की संतनगर कॉलोनी में रहने वाले एयरफोर्स के रिटायर्ड वारंट ऑफिसर की पत्नी गीता चक्रवर्ती सोमवार शाम एयरफोर्स गेट के पास सब्जी लेने गईं थीं। लौटते वक्त घर से करीब सौ मीटर पहले पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आए। पहले तो दोनों बदमाश आगे निकल गए, लेकिन फिर बाइक मोड़कर लौटे और उनकी सोने की चेन खींचकर भाग गए। गीता ने बताया कि चेन का वजन करीब दो तोला था। उनकी सूचना पर थाना इज्जतनगर की चीता मोबाइल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान गली में एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार बदमाशों की तस्वीर कैद हो गईं, लेकिन मास्क लगाए होने के वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश में आसपास चेकिंग भी कराई लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन