Bareilly News: चौड़ी और चकाचक होगी राज्यमंत्री के घर की ओर जाने वाली सड़क, भूमिगत होंगी विद्युत लाइन

बरेली में वन राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के आवास की ओर जाने वाली सड़क अब सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण के तहत 10 मीटर चौड़ी और चकाचक होगी। दोनों ओर चार-चार मीटर चौड़े फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। बिजली आपूर्ति और संचार सेवाओं की लाइनें भूमिगत की जाएंगी।

कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से जीआरएम स्कूल होते हुए कुदेशिया फाटक तक और कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से सूद धर्मकांटे तक सड़क के दोनों ओर से तारों का मकड़जाल हटेगा। लोगों को जलभराव से राहत मिलेगी। सड़क अभी सात मीटर चौड़ी है। हालिया बारिश के दौरान उस पर गड्ढे भी हो गए हैं। फुटपाथ पर कब्जे हैं। कई हिस्सों में मैनहोल के ढक्कन खुले पड़े हैं। अब चौड़ीकरण के साथ जलनिकासी के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेन बनाई जाएगी। इस पर 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
यह भी पढ़ें- Pilibhit News: खमरियापुल में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल पर पथराव, चौकी पुलिस छिपाए रही घटना
महापौर उमेश गौतम ने शुक्रवार को पूजन के साथ कार्य का शुभारंभ कराया। उन्होंने बताया कि सड़क के चौड़ीकरण से हादसों का खतरा कम हो जाएगा। जाम और अतिक्रमण से भी राहत मिलेगी। वाहनों को रफ्तार मिलेगी। कनेक्टिविटी बेहतर होने से शहर में भू-संपत्तियों की कीमत और कारोबार बढ़ेगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता शिरीष चंद्र, पार्षद शालिनी जौहरी व अन्य संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
तीसरे चरण के लिए अब तैयार होगी डीपीआर
सीएम ग्रिड योजना के तीसरे चरण के लिए अब डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। श्यामगंज पुल के अंतिम छोर से स्टेडियम रोड पर महर्षि कश्यप की मूर्ति तक सड़क चौड़ीकरण, यूटिलिटी शिफ्टिंग, भूमिगत लाइनों और जल निकासी ड्रेन के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये के व्यय की स्वीकृति शासन से मिल गई है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता शिरीष चंद्र ने बताया कि निजी कंपनी डीपीआर तैयार करेगी। शहरी सड़क अवसंरचना विकास एजेंसी इसका परीक्षण करेगी। इसके बाद काम धरातल पर उतरेगा।
महापौर उमेश गौतम ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। अब बिजली लाइन के खंभे हटाए जाएंगे। सड़क पर सिर्फ स्ट्रीट लाइट के खंभे नजर आएंगे। पाइप लाइन, सीवर लाइन, ओएफसी केबल, रसोई गैस की लाइन सभी यूटिलिटी डक्ट में रहेगी।