सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Uttam Singh was murdered by cousin after watching Tantra-Mantra video on YouTube in Shahjahanpur

UP: प्रेमिका के घर का सदस्य था बीमार... यू-ट्यूब पर देखा तंत्र-मंत्र का वीडियो और मासूम चचेरे भाई को मार डाला

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 22 Feb 2023 10:27 AM IST
विज्ञापन
सार

शाहजहांपुर के कांट इलाके में हुई उत्तम सिंह की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यू-ट्यूब पर तंत्र-मंत्र का वीडियो देख चचेरे भाई ने की हत्या की थी। 

 

Uttam Singh was murdered by cousin after watching Tantra-Mantra video on YouTube in Shahjahanpur
murder in shahjahanpur - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर के कांट थाना इलाके के गांव मीरपुर वैश्य में नन्हें सिंह के आठ वर्षीय पुत्र उत्तम सिंह हत्याकांड का राजफाश पुलिस ने कर दिया। प्रेमिका के परिजनों को झूठे केस में फंसाने के लिए उत्तम सिंह के चचेरे भाई प्रशांत ने ही वारदात को अंजाम दिया था। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


हत्याकांड की गुत्थी उलझाने के लिए उसने यू-ट्यूब से तंत्र-मंत्र का वीडियो भी देखा था। 14 अंकों की डिजिट की कॉल कर स्क्रीन शॉट पुलिस को देकर अपहरण की कहानी गढ़ी थी। मामले का खुलासा बुधवार को पुलिस करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


रविवार शाम को कक्षा एक के छात्र उत्तम सिंह का शव उसके पिता नन्हें सिंह के खेत पड़ा मिला था। उसके शरीर को गर्म चीजों से दागा गया था, साथ ही सूजे के घोंपने के निशान मिले थे। परिजन उसे शनिवार से तलाश कर रहे थे। प्रथमदृष्टया जांच में पुलिस ने तंत्र-मंत्र के चलते हत्या होने की आशंका जताई थी। 

मृतक के चचेरे भाई प्रशांत ने पुलिस को सुबह सात बजे खुटरिया गांव के किसी व्यक्ति का कॉल आने की बात बताई थी। उसने 14 अंकों वाले नंबर का स्क्रीनशॉट भी दिया था। वह अपने मोबाइल में नंबर नहीं दिखा सका था। पुलिस को पहले से ही उस पर शक था।

उत्तम सिंह के शव का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस ने छानबीन को तेज किया। पुराना फीडबैक लेते हुए तांत्रिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शक के आधार पर पुलिस ने उत्तम के चचेरे भाई प्रशांत को उठाया और सख्ती दिखाई तो उसने सारा राज खोल दिया। 


 

सीओ सदर अमित चौरसिया के अनुसार, प्रशांत का अपने रिश्ते के मामा की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। लड़की के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी थी। इसी खुन्नस के चलते उसने सूजा घोंपकर उत्तम की हत्या कर प्रेमिका के घरवालों को फंसाने के लिए साजिश रची थी।

प्रेमिका के घर का सदस्य था बीमार, पुलिस को गुमराह करने को किया तंत्र-मंत्र जैसा नाटक
सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि प्रशांत की प्रेमिका के घर में कोई सदस्य बीमार चल रहा था। बीमार सदस्य को सही करने के लिए तंत्र-मंत्र के लिए हत्या करने जैसा नाटक करने को प्रशांत ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखा। जिस दिन नन्हें सिंह और परिवार के अन्य सदस्य गमी में शामिल होने जलालाबाद गए थे, तभी प्रशांत उत्तम को लेकर गया और प्लान के अनुसार खेत में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को छोड़कर भाग आया। प्रशांत का मानना था कि उसकी रणनीति के हिसाब से सब होने पर पुलिस उसकी प्रेमिका के परिजनों पर कार्रवाई करेगी।
 

अपने नंबर से ही डॉयल की 14 डिजिट की कॉल, स्क्रीन शॉट पुलिस को दिया

प्रशांत ने अपहरण कर हत्या का रूप देने के लिए अपने नंबर से ही 14 डिजिट की कॉल की थी। उसका स्क्रीन शॉट भी पुलिस को दिया था। पुलिस ने जब सीडीआर निकलवाई तो उसमें नंबर नहीं निकला। तभी से पुलिस का शक गहरा गया था। पुलिस के अनुसार, उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है।

 

पुलिस ने मामले की विवेचना के बाद घटना का वर्कआउट कर दिया है। मृतक का चचेरा भाई ही हत्यारा निकला है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।-एस. आनंद, एसपी
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed