UP News: ब्यूटी पार्लर संचालिका के जाल में फंसा आढ़ती, फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती का हुआ ये अंजाम
बरेली में हनी ट्रैप के मामले थम नहीं रहे। इज्जतनगर क्षेत्र में एक आढ़ती को जाल में फंसाकर ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनियों में कई हनी ट्रैप गिरोह सक्रिय हो गए हैं। तीन दिन पहले पुलिस ने सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे का हनी ट्रैप गिरोह पकड़ा था। अब सब्जी आढ़ती ने एक और हनी ट्रैप गिरोह पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मुंशी नगर निवासी औसाफ अल्ताफ ने इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह को बताया कि वह डेलापीर मंडी में सब्जी की आढ़त चलाते हैं। छह महीने पहले फेसबुक पर उनकी एक महिला से दोस्ती हो गई थी। महिला ने अपना नाम अंजू बताया। कहा कि वह बरेली में ही ब्यूटी पार्लर चलाती है और उन्हें मीठी बातों में फंसा लिया। एक दिन अंजू ने उन्हें गांधी उद्यान बुलाया। यहां उसने अपने कथित मामा आशीष और दोस्त वर्मा से मिलवाया। औसाफ को बताया कि अजय कुमार उर्फ सक्सेना और इकबाल के साथ मिलकर वह लोग दवा का काम करते हैं।
मुनाफे का झांसा देकर ट्रांसफर कराई रकम
सुपर सिटी आनंदी पार्क के पीछे अपना घर बताकर अंजू ने दवा के व्यापार में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया। औसाफ से एक लाख रुपये अजय को दिलवाए। अंजू के कथित मामा आशीष ने कुछ देर बाद ही औसाफ को कॉल कर बताया कि उसे प्रतिबंधित दवा के साथ पुलिस ने पकड़ लिया है। छुड़ाने के नाम पर गिरोह ने 2.90 लाख रुपये औसाफ से ऑनलाइन ले लिए। औसाफ ने दूसरे दिन अपने रुपये मांगे तो गिरोह के सदस्य बोले कि तुम्हारे रुपये खाते में नहीं आए। इस पर औसाफ ने साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत की।
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी
आरोप लगाया कि चार मई को उसने अंजू से रुपये मांगे तो उसने अपने गिरोह का हवाला देकर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। छह मई को औसाफ ने गिरोह की शिकायत पुलिस से की थी। अंजू और इकबाल ने रुपये लौटाने का वादा किया तो औसाफ ने शिकायत वापस ले ली। इतने दिन बाद भी जब रुपये नहीं लौटाए तो औसाफ बुधवार को फिर इज्जतनगर थाने पहुंचे और सभी आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हनी ट्रैप गिरोह के सदस्यों की तलाश में दबिश
सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे के हनी ट्रैप गिरोह के सदस्य शास्त्री नगर निवासी मोहित मिश्रा की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। दो अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए भी हाथ-पांव मार रही है। पीड़ित अमित राठौर ने अज्ञात आरोपियों की पहचान के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। इनमें से एक आरोपी कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया है। अमित से रंगदारी वसूलने वाले गिरोह में वह भी शामिल था। अमित के बताए हुलिए के मुताबिक पुलिस उसकी तस्दीक करने में जुटी है। अमित को युवक का नाम नहीं पता होने के कारण उसे ट्रेस नहीं किया जा सका है।