Bareilly News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, विहिप और बजरंग दल ने फूंका पुतला
बरेली में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीडीपुरम बलिदान चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनुस का पुतला फूंका और वहां हिंदू पर हो रहे अत्याचार पर विरोध जताया।
विस्तार
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बरेली के डीडीपुरम बलिदान चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद युनुस के खिलाफ आक्रोश जताया और पुतला दहन किया। हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे... नहीं सहेंगे, आदि नारे लगाए गए। विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह सोम ने कहा कि बांग्लादेश में जब से मोहम्मद युनुस के हाथ में सत्ता आई है, तबसे योजनाबद्ध तरीके से, सरकार के संरक्षण में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। बजरंग दल हिंदुओं पर अत्याचारों को किसी भी हाल में सहन नहीं करेगा।
महानगर मंत्री संजय शुक्ला ने कहा कि उन्मादी जिहादी भीड़ कभी भी किसी देश का भला नहीं कर सकती। इस भीड़ ने तीन मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ा उन्हें जिंदा जला दिया, यदि इस उन्मादी भीड़ का इलाज बंगलादेश सरकार ने नहीं किया तो पूरा देश निश्चित ही बर्बाद हो जाएगा। बांग्लादेश सरकार हिंदुओं को कमजोर समझने का प्रयास न करें। महानगर संयोजक बजरंग दल केवलानंद गौड़ ने कहा कि बजरंग दल का प्रत्येक कार्यकर्ता हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, अकेला बजरंग दल ही समूचे बांग्लादेश को निगलने के लिए पर्याप्त है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर बजरंग दल को एक दिन की छूट दे दें, तो बांग्लादेशियों का इलाज कर देगा। भारत सरकार से विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल आग्रह करता है कि बांग्लादेश को दिए जाने वाले चावल, पानी और बिजली तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान महानगर उपाध्यक्ष परम केसवानी, विभाग सह संयोजक आर्यन चौधरी, गौ रक्षा प्रमुख आशीष शर्मा, सह संयोजक आशीष सक्सेना, विद्यार्थी प्रमुख निखिल गंगवार एवं सुरक्षा प्रमुख आर्यन खटीक आदि मौजूद रहे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
