{"_id":"695f9fc44bb659e0ab050910","slug":"woman-eloped-with-her-lover-taking-jewelry-and-cash-in-bareilly-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: जेवर और नकदी समेटकर प्रेमी संग गई पत्नी, पति ने चार लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: जेवर और नकदी समेटकर प्रेमी संग गई पत्नी, पति ने चार लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 08 Jan 2026 05:45 PM IST
विज्ञापन
सार
बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र निवासी युवक को उसकी पत्नी धोखा देकर प्रेमी के साथ चली गई। पीड़ित युवक ने पत्नी के प्रेमी और उसके तीन भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के भोजीपुरा निवासी युवक की पत्नी जेवर और नकदी समेटकर प्रेमी संग चली गई। आठ साल के बेटे को पति के पास छोड़ दिया। वह बिथरी चैनपुर क्षेत्र में अपने प्रेमी संग रहने लगी। महिला के पति ने बिथरी चैनपुर थाने में प्रेमी और उसके तीन भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
भोजीपुरा इलाके के एक गांव निवासी युवक ने बिथरी थाना प्रभारी सीपी शुक्ला को बताया कि वह पत्नी के साथ गाजियाबाद में रहकर मजदूरी कर रहा था। पास में ही ससुर का भी कमरा है। 25 दिसंबर को पत्नी अपने पिता के कमरे पर जाने की बात कहकर चली गई थी। तभी बिथरी क्षेत्र का निवासी अजीत उसकी पत्नी को फुसलाकर अपने साथ ले गया। पत्नी उसके घर में रखे सोने चांदी के जेवर, मोबाइल और आठ हजार रुपये नकद ले गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी को फुसलाकर ले जाने वाले अजीत का सहयोग उसके भाई राजा, राजबहादुर और सतीश ने किया। पत्नी आठ वर्षीय पुत्र को उसके पास छोड़कर चली गई है। बिथरी इलाके में वह प्रेमी अजीत के संग रह रही है। पति की शिकायत पर बिथरी थाने में महिला के प्रेमी अजीत और उसके भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।