महिला उद्यमी सम्मान 2025: बरेली में सम्मान से नवाजी गईं महिला उद्यमी, अथक संघर्ष से लिखी सफलता की कहानी
बरेली में अमर उजाला की ओर से महिला उद्यमी सम्मान-2025 समारोह का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शहर की महिला उद्यमियों को सम्मानित किया।
विस्तार
सामाजिक बंदिशों को लांघकर मर्यादा को सहेजते हुए संकल्प साकार कर आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं महिला उद्यमियों को सम्मानित करने के लिए जब मंच से नाम पुकारा गया तो उनके चेहरे चमक उठे। बरेली में मौका था अमर उजाला की ओर से आयोजित महिला उद्यमी सम्मान-2025 का। शहर के होटल रमाडा में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सृष्टिपूर्ति मुख्य प्रायोजक रहा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन, उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि झिझक रही आधी आबादी के लिए महिलाओं की सफलता प्रेरणास्रोत बन रही है। महिलाओं को सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया। महिला उद्यमियों ने विचार बेबाकी से साझा किए।
नीतियों का नतीजा.... देश में 21 फीसदी महिला उद्यमी
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जब सरकार बनी और देश की अर्थव्यवस्था का सुधार की कवायद शुरू हुई तो देखा गया कि बगैर महिला शक्ति के योगदान के ये मुमकिन नहीं। अड़चन थी कि बड़ी आबादी निर्धन महिलाओं की है। जिन्हें मूलभूत सुविधा के तहत आवास, शौचालय, ईंधन, पेयजल, शिक्षा समेत नीतिगत, वित्तीय समावेशन, उद्यमिता मार्गदर्शन मुहैया कराया। बैंक खाते खुलवाए। नतीजा रहा कि भारत महिलाओं को रोजगार देने वाला देश बन चुका है। एमएसएमई में 21 फीसदी महिला निवेशक हैं।
यह भी पढ़ें- UP: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- पहले हाशिए पर थीं महिलाएं... हमारी सरकार ने बनाया आत्मनिर्भर
इन महिलाओं को किया गया सम्मानित
सृष्टिपूर्ति वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर शिल्पी शर्मा, सुरभि इंडस्ट्रीज व धनराज बिल्डर्स की डायरेक्टर सीमा पटेल, दीक्षा भसीन, जगत फार्मा की डायरेक्टर कुलजीत कौर बासु, पवित्र मेंथा ऑयल की डायरेक्टर रीता सिंह, जीडी गोयनका स्कूल की चेयरपर्सन और कर्मा देवी ग्रुप की सीईओ अंशु सिंह गौतम, सार्थक टेस्टट्यूब बेबी सेंटर की आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. लतिका अग्रवाल, हेमित हॉस्पिटल की साइकोलॉजिस्ट डॉ. हेमा खन्ना, स्पर्श हॉस्पिटल की डॉ. रेणुका अग्रवाल, आईपीसीएस पेस्ट कंट्रोल लिमिटेड की डॉ. रिंकू गर्ग, मैक्सालाइफ सुपरस्पेशियलिटी एवं फहमी आईवीएफ सेंटर की डॉ. फहमी खान, सानिध्य ज्वेलरी स्टूडियो की निधि अग्रवाल, जिला अस्पताल की वरिष्ठ स्टाफ नर्स संगीता मार्टिन, कॉन्सेप्ट इंडस्ट्रीज की दीक्षा अग्रवाल, पर्ल वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष एवं पर्ल हॉलिडे में पार्टनर सुधा बाला अग्रवाल, विराज एडवांस मेडिकल सेंटर की वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. विद्या सिन्हा, यूरेका ट्यूटोरियल की रानी एम प्रधान, हेयरमास्टर सैलून की सौम्या गंगवार, मोक्ष का सोशल क्लब की रश्मि गुप्ता, डिवाइन एनर्जीज की श्रद्धा खंडेलवाल, वैगिंग टेल्स की डॉ. शिवाली शर्मा, राधिका सुपर स्पेशियलिटी एवं एडवांस ट्रामा सेंटर की चेयरमैन राधा गंगवार को सम्मानित किया गया।