{"_id":"6822d430cbe5af8bed01aafb","slug":"youth-raised-anti-national-slogans-during-the-debate-on-india-pakistan-war-in-bareilly-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बहस के बीच युवक ने लगाए देश विरोधी नारे, विरोध करने पर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बहस के बीच युवक ने लगाए देश विरोधी नारे, विरोध करने पर पीटा
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 13 May 2025 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार
बरेली में एक युवक ने समुदाय विशेष के युवक पर देश विरोधी नारे लगाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी गई है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान युद्ध को लेकर चर्चा के दौरान वहां पहुंचे युवक ने देश विरोधी नारे लगा दिए। विरोध करने वालों की पिटाई भी कर दी। सदर बाजार निवासी सचिन कुमार ने कैंट थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात वह अपने घर के पास खड़े होकर दोस्तों से भारत-पाकिस्तान युद्ध पर चर्चा कर रहे थे। वहां से गुजर रहे दूसरे समुदाय के युवक ने पाकिस्तान की बेइज्जती करने का विरोध किया। कहासुनी बढ़ने पर युवक ने देश विरोधी नारे लगा दिए।
विज्ञापन
Trending Videos
थोड़ी देर बाद युवक वहां से चला गया। कुछ देर बाद वह पांच-छह दबंगों को लेकर सचिन के घर पहुंच गया। वहां सचिन के परिजनों की भी पिटाई कर दी। सचिन ने कैंट पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रात में दो युवकों में मामूली बात पर कहासुनी और मारपीट हो गई थी। दोनों को थाने में बैठाया था। फिर दोनों पक्ष के लोग आकर उन्हें समझाकर ले गए। इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट फिर बोला- हिंदुस्तान जिंदाबाद
देवरनिया के गांव गिरधरपुर निवासी मोहम्मद साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले थाने के एसएसआई ने साजिद के खिलाफ सामाजिक वैमनस्यता फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। दरअसल, हिमांशु पटेल नाम के हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी के एक्स पर पोस्ट करने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। इसमें जिक्र था कि पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा युवक पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है।
इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर साजिद ने पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। शिकायत के बाद पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार कर लिया। पता लगा कि वह दर्जी है। उसके मोबाइल फोन में पुलिस को कई भड़काऊ वीडियो मिले। पुलिस ने अपने अंदाज में खबर ली तो साजिद पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने लगा। उसने कहा कि गलती से वीडियो पोस्ट कर दिया था। भविष्य में कभी ऐसा नहीं होगा।
देवरनिया के गांव गिरधरपुर निवासी मोहम्मद साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले थाने के एसएसआई ने साजिद के खिलाफ सामाजिक वैमनस्यता फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। दरअसल, हिमांशु पटेल नाम के हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी के एक्स पर पोस्ट करने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। इसमें जिक्र था कि पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा युवक पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहा है।
इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर साजिद ने पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा था। शिकायत के बाद पुलिस ने साजिद को गिरफ्तार कर लिया। पता लगा कि वह दर्जी है। उसके मोबाइल फोन में पुलिस को कई भड़काऊ वीडियो मिले। पुलिस ने अपने अंदाज में खबर ली तो साजिद पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलने लगा। उसने कहा कि गलती से वीडियो पोस्ट कर दिया था। भविष्य में कभी ऐसा नहीं होगा।