{"_id":"696416b4fa889547fd07f6b9","slug":"youth-should-get-affordable-education-and-employment-togadia-bareilly-news-c-4-vns1074-804635-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"युवाओं को मिले सस्ती शिक्षा व रोजगार : तोगड़िया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवाओं को मिले सस्ती शिक्षा व रोजगार : तोगड़िया
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। हमारे घर से बड़ा घर भगवान का होना चाहिए। राम मंदिर किसी एक के पैसे से नहीं बना है। इसमें देश के करोड़ों हिंदुओं का योगदान है। भगवान को श्रद्धा और भाव के सिवा कुछ नहीं चाहिए।
अगर गणित नहीं होता तो विज्ञान का आविष्कार नहीं होता। शून्य की खोज भी भारत ने की है। देश में युवाओं को सस्ती शिक्षा व रोजगार जरूर मिलना चाहिए। ये बातें रविवार को राजेंद्रनगर में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण तोगड़िया ने कहीं। डाॅ. तोगड़िया कहा की देश में 19 करोड़ लोग भूखे सो जाते हैं, जबकि 40 करोड़ लोग बीमार हैं। किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। देश के चार लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने हिंदू बटा तो हिंदू कटा का नारा दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न का मामला उठाते हुए देश से तीन करोड़ बांग्लादेशियों को भगाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यही स्थिति वर्ष 1990 में कश्मीर की थी। इस्राइल में यहूदियों की संख्या कम होने के बावजूद वह फलस्तीन को मात दे रहा है। उससे सीखना चाहिए। देश में हिंदू घट रहे हैं। अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून बन गया तो हमेशा के लिए हिंदुओं का राज होगा। हर गांव में मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराएं।
हिंदुओं से खरीदारी करने, बाइक की मरम्मत कराने, बाल कटवाने आदि का संकल्प दिलाया। कहा कि भारत में हिंदू बहुमत डंडे और कानून से बनाकर रहेंगे। बांग्लादेशियों को भगाकर रहेंगे। संवाद
Trending Videos
अगर गणित नहीं होता तो विज्ञान का आविष्कार नहीं होता। शून्य की खोज भी भारत ने की है। देश में युवाओं को सस्ती शिक्षा व रोजगार जरूर मिलना चाहिए। ये बातें रविवार को राजेंद्रनगर में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डाॅ. प्रवीण तोगड़िया ने कहीं। डाॅ. तोगड़िया कहा की देश में 19 करोड़ लोग भूखे सो जाते हैं, जबकि 40 करोड़ लोग बीमार हैं। किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल पा रहा है। देश के चार लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने हिंदू बटा तो हिंदू कटा का नारा दिया। बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न का मामला उठाते हुए देश से तीन करोड़ बांग्लादेशियों को भगाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि यही स्थिति वर्ष 1990 में कश्मीर की थी। इस्राइल में यहूदियों की संख्या कम होने के बावजूद वह फलस्तीन को मात दे रहा है। उससे सीखना चाहिए। देश में हिंदू घट रहे हैं। अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून बन गया तो हमेशा के लिए हिंदुओं का राज होगा। हर गांव में मंगलवार व शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ कराएं।
हिंदुओं से खरीदारी करने, बाइक की मरम्मत कराने, बाल कटवाने आदि का संकल्प दिलाया। कहा कि भारत में हिंदू बहुमत डंडे और कानून से बनाकर रहेंगे। बांग्लादेशियों को भगाकर रहेंगे। संवाद