{"_id":"697bbcec91d0a291b40035d4","slug":"44-crore-proposal-approved-in-the-meeting-basti-news-c-207-1-bst1006-152160-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: बैठक में 44 करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: बैठक में 44 करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहर
विज्ञापन
बैठक को संबोधित करते प्रमुख प्रतिनिधि केके दुबे। संवाद
विज्ञापन
बहादुरपुर। आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 में श्रमिकों रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉक सभागार बहादुरपुर में बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाॅक प्रमुख रामकुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांग पर श्रमिकों के लिए 44 करोड़ रुपये के बजट पर मुहर लगाई गई।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि केके दुबे ने ब्लाॅक कर्मियों को निर्देश दिए कि सदस्यों के प्रस्ताव पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें, ताकि आगामी वर्ष में श्रमिकों को रोजगार देने में समस्या न हो। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से एसआईआर के साथ-साथ पंचायत चुनाव के लिए बन रही मतदाता सूची को बिना भेदभाव के दुरुस्त कराने की अपील की।
बीडीओ घीसम प्रसाद ने बताया कि 59 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं। पहली किस्त आते ही लाभार्थियों के खाते में भेज दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगा, उन्हें सम्मान निधि से वंचित होना पड़ेगा। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र नाथ चौधरी ने दी।
जिला पंचायत सदस्य अनिल भारती, एडीओ पंचायत अवधेश कुमार, शाहिद अली, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष अरविंद सिंह, बीसीपीएम शिवभूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि केके दुबे ने ब्लाॅक कर्मियों को निर्देश दिए कि सदस्यों के प्रस्ताव पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें, ताकि आगामी वर्ष में श्रमिकों को रोजगार देने में समस्या न हो। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से एसआईआर के साथ-साथ पंचायत चुनाव के लिए बन रही मतदाता सूची को बिना भेदभाव के दुरुस्त कराने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीडीओ घीसम प्रसाद ने बताया कि 59 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं। पहली किस्त आते ही लाभार्थियों के खाते में भेज दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगा, उन्हें सम्मान निधि से वंचित होना पड़ेगा। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र नाथ चौधरी ने दी।
जिला पंचायत सदस्य अनिल भारती, एडीओ पंचायत अवधेश कुमार, शाहिद अली, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष अरविंद सिंह, बीसीपीएम शिवभूषण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
