{"_id":"6578a569713264d0420db3dc","slug":"bride-refused-to-marry-after-seeing-the-groom-in-a-drunken-state-2023-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपनी शादी में नशा करना पड़ा भारी: स्टेज पर लड़खड़ाए दूल्हे के कदम, दुल्हन ने शादी से किया इनकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपनी शादी में नशा करना पड़ा भारी: स्टेज पर लड़खड़ाए दूल्हे के कदम, दुल्हन ने शादी से किया इनकार
अमर उजाला नेटवर्क, बस्ती
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 12 Dec 2023 11:54 PM IST
सार
दूल्हे को नशे की हालत में देखकर नाराज होकर दुल्हन स्टेज से उतर गई। उसने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी और शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन के परिजनों को जब दूल्हे के नशे में होने की जानकारी हुई तो वे आपा खो बैठे।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयमाल के समय दूल्हे को नशे की हालत में देख दुल्हन स्टेज से उतर गई। काफी कोशिश के बाद भी शादी नहीं हो सकी। सोमवार की रात लालगंज क्षेत्र से पुरानी बस्ती क्षेत्र में बारात पहुंची थी। जयमाल के दौरान दूल्हा लड़खड़ाते कदमों से स्टेज पर चढ़ा। यह देख दुल्हन की आश्चर्य हुआ। दूल्हे का व्यवहार भी उसे ठीक नहीं लगा।
नाराज होकर दुल्हन स्टेज से उतर गई। उसने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी और शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन के परिजनों को जब दूल्हे के नशे में होने की जानकारी हुई तो वे आपा खो बैठे। दूल्हा पक्ष के लोगों व बारातियों को बैठा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी पर हुए खर्च की मांग करने लगे। विवाद बढ़ते देख किसी ने पुरानी बस्ती पुलिस को खबर की । एसआई दिनेश राय अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बात की। एसआई का कहना था कि दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। देर रात में दोनों पक्षों में सुलह हो गई और बिना दुल्हन साथ लिए बारात लौट गई।