{"_id":"689ce5f4d37781b19103768a","slug":"case-filed-against-seven-people-in-the-case-of-murderous-attack-on-a-couple-basti-news-c-207-1-sgkp1006-141950-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: दंपती पर सरेराह जानलेवा हमला मामले में सात पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: दंपती पर सरेराह जानलेवा हमला मामले में सात पर केस
विज्ञापन

विज्ञापन
पैकोलिया। गोंडा के छपिया थानाक्षेत्र निवासी अखिलेश व उनकी पत्नी के साथ दो दिन पहले बस्ती से लौटते वक्त रास्ते में जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को चार नामजद व दो तीन अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के सिसई रानीपुर निवासी अनामिका चौधरी पत्नी अखिलेश वर्मा ने तहरीर में आरोप लगाया कि 11 अगस्त को पति के साथ किसी कार्य से बस्ती गई थीं। लौटते वक्त शाम करीब साढ़े सात बजे जलेबीगंज बाजार और असनहरा गांव के बीच सुनसान जगह बाइक सवार सरनागी गांव निवासी राकेश यादव गौर थानाक्षेत्र के आमा टिनिच निवासी अमित यादव, संजय यादव और पैकोलिया क्षेत्र के बावरपारा निवासी सम्राट शुक्ल व दो-तीन अज्ञात पीछे से आकर उनके पति पर लोहे की रॉड, धारदार हथियार से हमला कर दिया।
पिस्तौल की बट से मारापीटा, जिससे पति का सिर फट गया और हाथ-पैर की हड्डियां भी टूट गईं। उक्त लोग पिस्तौल लहराते हुए उनकी चेन और पर्स भी लूट ले गए। पति के फोन से उसने जब पति के दोस्त को बताया, तब उनके आने के बाद वह पति को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गईं। संवाद
ा

Trending Videos
गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र के सिसई रानीपुर निवासी अनामिका चौधरी पत्नी अखिलेश वर्मा ने तहरीर में आरोप लगाया कि 11 अगस्त को पति के साथ किसी कार्य से बस्ती गई थीं। लौटते वक्त शाम करीब साढ़े सात बजे जलेबीगंज बाजार और असनहरा गांव के बीच सुनसान जगह बाइक सवार सरनागी गांव निवासी राकेश यादव गौर थानाक्षेत्र के आमा टिनिच निवासी अमित यादव, संजय यादव और पैकोलिया क्षेत्र के बावरपारा निवासी सम्राट शुक्ल व दो-तीन अज्ञात पीछे से आकर उनके पति पर लोहे की रॉड, धारदार हथियार से हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिस्तौल की बट से मारापीटा, जिससे पति का सिर फट गया और हाथ-पैर की हड्डियां भी टूट गईं। उक्त लोग पिस्तौल लहराते हुए उनकी चेन और पर्स भी लूट ले गए। पति के फोन से उसने जब पति के दोस्त को बताया, तब उनके आने के बाद वह पति को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गईं। संवाद
ा