{"_id":"68c5d69ba08749343c02bcb1","slug":"villagers-are-in-fear-of-drones-and-thieves-keeping-vigil-throughout-the-night-basti-news-c-207-1-sgkp1006-143816-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: ड्रोन और चोर की दहशत में ग्रामीण, रातभर दे रहे पहरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: ड्रोन और चोर की दहशत में ग्रामीण, रातभर दे रहे पहरा
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन

टिनिच क्षेत्र के तिनहरी गांव में पहरा देते लोग- संवाद
विज्ञापन
टिनिच/कप्तानगंज। इन दिनों ड्रोन और चोर की अफवाह ने लोगों का चैन छीन लिया है। करीब 12 हजार की आबादी वाले 56 पुरवों वाली टिनिच ग्राम पंचायत के लोग हर शाम डर के साये में गुजरते हैं। ग्रामीण आनंद मिश्र का कहना है कि शाम होते ही गांव में भय का माहौल बन जाता है। पूरी रात जागना पड़ता है, जिससे दिन में अपने निजी काम नहीं कर पाते। वहीं, सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि अब स्थिति इतनी खराब हो गई है कि दिन में भी चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
शुक्रवार रात तिनहरी, बसहवा, बेलवारिया, घुरहूपुर सहित कई गांवों में संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद लोग पूरी रात बेचैन रहे। खौफ के चलते ग्रामीण टोलियां बनाकर गांवों में पहरा दे रहे हैं। शनिवार की रात मानपुर गांव में संदिग्ध चोर देखे जाने की सूचना फैलते ही भरु, कोटिया, जगदीशपुर और ओझागंज के लोग जुट गए। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भरु के ग्राम प्रधान सुखलाल, अश्वनी वर्मा, संजय पांडेय और अनिल चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूरी रात पहरा दिया।
इसी तरह रात करीब 10 बजे पगार, परसपुरा, बनकटा दुबे, सरैया मिश्र और पटियवा गांव के लोग ड्रोन उड़ने की सूचना से डर गए। ग्रामीणों के साथ-साथ ग्राम प्रधान और पुलिस टीमें भी गांव-गांव पहुंचीं। उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी। थाना प्रभारी कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई हैं और गश्त तेज कर दी गई है। संवाद

Trending Videos
शुक्रवार रात तिनहरी, बसहवा, बेलवारिया, घुरहूपुर सहित कई गांवों में संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद लोग पूरी रात बेचैन रहे। खौफ के चलते ग्रामीण टोलियां बनाकर गांवों में पहरा दे रहे हैं। शनिवार की रात मानपुर गांव में संदिग्ध चोर देखे जाने की सूचना फैलते ही भरु, कोटिया, जगदीशपुर और ओझागंज के लोग जुट गए। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भरु के ग्राम प्रधान सुखलाल, अश्वनी वर्मा, संजय पांडेय और अनिल चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पूरी रात पहरा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह रात करीब 10 बजे पगार, परसपुरा, बनकटा दुबे, सरैया मिश्र और पटियवा गांव के लोग ड्रोन उड़ने की सूचना से डर गए। ग्रामीणों के साथ-साथ ग्राम प्रधान और पुलिस टीमें भी गांव-गांव पहुंचीं। उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी। थाना प्रभारी कप्तानगंज आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमें सक्रिय कर दी गई हैं और गश्त तेज कर दी गई है। संवाद