{"_id":"690a6b8343cf555740041bcb","slug":"clay-art-craftsmen-were-awarded-basti-news-c-207-1-bst1001-147038-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: माटी कला के हुनरमंदों को किया गया पुरस्कृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: माटी कला के हुनरमंदों को किया गया पुरस्कृत
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
उत्कृष्ट कुम्हारी कला का अवलोकन करते अतिथिगण।
विज्ञापन
बस्ती। माटी कला बोर्ड बस्ती मंडल में माटी कला शिल्पकार पुरस्कार योजना के तहत परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय परिसर में पुरस्कार वितरण किया गया। मंडल भर के प्रजापति समुदाय के उत्कृष्ट माटी कला से जुड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया।
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एलबी सिंह ने बताया कि समिति के माध्यम से कलाकारों का चयन किया गया था। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया है। उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप ने कहा कि माटी कला से जुड़े कलाकारों के लिए यह योजना उनके रोजगार से जुड़कर जीवन को समृद्धशाली बनाने में वरदान सिद्ध हो रही है।
जिले के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कला प्रशिक्षक एवं उत्कृष्ट शिल्प शिक्षक आलोक शुक्ल ने प्रतिभागियों को कुम्हारी कला से जुड़े लोगों की कृतियाें की सराहना की। इस दौरान संतकबीरनगर के गौसपुर निवासी रमेश चंद्र प्रजापति को प्रथम पुरस्कार 15,000, बस्ती के रोहन कुमार निवासी पकड़ी झब्बर को द्वितीय पुरस्कार 12,000 तथा सिद्धार्थनगर के रामजनक निवासी ग्राम तेनुई को तृतीय पुरस्कार 10,000 की धनराशि का चेक एवं प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर चक्रधर मौर्य, नीरज कुमार सिंह, जीडी दुबे मौजूद रहे।
Trending Videos
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी एलबी सिंह ने बताया कि समिति के माध्यम से कलाकारों का चयन किया गया था। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया है। उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप ने कहा कि माटी कला से जुड़े कलाकारों के लिए यह योजना उनके रोजगार से जुड़कर जीवन को समृद्धशाली बनाने में वरदान सिद्ध हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कला प्रशिक्षक एवं उत्कृष्ट शिल्प शिक्षक आलोक शुक्ल ने प्रतिभागियों को कुम्हारी कला से जुड़े लोगों की कृतियाें की सराहना की। इस दौरान संतकबीरनगर के गौसपुर निवासी रमेश चंद्र प्रजापति को प्रथम पुरस्कार 15,000, बस्ती के रोहन कुमार निवासी पकड़ी झब्बर को द्वितीय पुरस्कार 12,000 तथा सिद्धार्थनगर के रामजनक निवासी ग्राम तेनुई को तृतीय पुरस्कार 10,000 की धनराशि का चेक एवं प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर चक्रधर मौर्य, नीरज कुमार सिंह, जीडी दुबे मौजूद रहे।