{"_id":"690a6ae68d51d0693b0bc7ff","slug":"the-village-head-bought-land-in-his-mothers-name-and-built-a-hotelhe-was-running-a-prostitution-racket-basti-news-c-207-1-sgkp1006-146985-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: मां के नाम जमीन खरीद ग्राम प्रधान ने बनवाया होटल...कराता था देह व्यापार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: मां के नाम जमीन खरीद ग्राम प्रधान ने बनवाया होटल...कराता था देह व्यापार
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:36 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हर्रैया। थाना क्षेत्र के बड़हरखुर्द के पास हाईवे किनारे जीसी पैलेस में सोमवार शाम को पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। सीओ संजय सिंह ने बताया कि मौके से पकड़ा गया छावनी क्षेत्र के मुड़बरा गांव का प्रधान हरिश्चंद्र वर्मा इस रैकेट का सरगना निकला। उसका नेटवर्क आसपास के जिलों तक फैला है। उसने अपनी मां के नाम जमीन खरीदकर होटल बनवाया था। उसमें उसने यह धंधा शुरू कर दिया था। मौके से ग्राहक के तौर पर पकड़े गए पशु चिकित्सक सहित छह आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर महिला आरक्षियों की मौजूदगी में होटल के कमरों की तलाशी ली गई। पांच कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। आपत्तिजनक वस्तुएं, कंडोम, दो हजार रुपये और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए।
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी हरिश्चंद्र वर्मा से लंबी पूछताछ की गई। उसने कई अन्य लोगों के नाम बताए हैं, जो इस धंधे से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने मौके से जब्त छह मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवतियों से संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफार्म और एप के जरिए किया जाता था। कुछ कॉल डिटेल ऐसे नंबरों से जुड़े हैं जो गोरखपुर, फैजाबाद और गोंडा जिलों के हैं।
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि संचालक युवतियों को बाहर से बुलाता था। पड़ोसी जिलों से आने वाली युवतियां पैलेस में ठहराई जाती थीं और ग्राहकों के हिसाब से रकम तय होती थी। प्रति व्यक्ति 200 से 500 रुपये तक लिए जाते थे। कई बार स्थानीय स्तर पर भी संपर्क के माध्यम से लड़कियां लाई जाती थीं। पुलिस को शक है कि इस पूरे धंधे में कुछ स्थानीय एजेंट भी सक्रिय हैं, जो ग्राहकों और संचालक के बीच कड़ी का काम करते थे।
आरोपियों में पशु अस्पताल बभनगावां का डॉक्टर भी शामिल : पकड़े गए आरोपियों में संजय कुमार मौर्या निवासी रमवापुर थाना खोड़ारे जनपद गोंडा, सत्य प्रकाश यादव निवासी जंगल सिकरी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर, मनोज कुमार निवासी बिठलापुर थाना हर्रैया बस्ती, प्रदीप यादव निवासी इटवा राजा थाना पैकोलिया बस्ती और आशीष मौर्या निवासी एकटेकवा थाना कप्तानगंज बस्ती शामिल हैं। इनमें सत्यप्रकाश यादव पशु चिकित्सक हैं और वर्तमान में पशु अस्पताल बभनगावां में कार्यरत है।
Trending Videos
क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर महिला आरक्षियों की मौजूदगी में होटल के कमरों की तलाशी ली गई। पांच कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। आपत्तिजनक वस्तुएं, कंडोम, दो हजार रुपये और छह मोबाइल फोन बरामद किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी हरिश्चंद्र वर्मा से लंबी पूछताछ की गई। उसने कई अन्य लोगों के नाम बताए हैं, जो इस धंधे से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने मौके से जब्त छह मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवतियों से संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफार्म और एप के जरिए किया जाता था। कुछ कॉल डिटेल ऐसे नंबरों से जुड़े हैं जो गोरखपुर, फैजाबाद और गोंडा जिलों के हैं।
पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि संचालक युवतियों को बाहर से बुलाता था। पड़ोसी जिलों से आने वाली युवतियां पैलेस में ठहराई जाती थीं और ग्राहकों के हिसाब से रकम तय होती थी। प्रति व्यक्ति 200 से 500 रुपये तक लिए जाते थे। कई बार स्थानीय स्तर पर भी संपर्क के माध्यम से लड़कियां लाई जाती थीं। पुलिस को शक है कि इस पूरे धंधे में कुछ स्थानीय एजेंट भी सक्रिय हैं, जो ग्राहकों और संचालक के बीच कड़ी का काम करते थे।
आरोपियों में पशु अस्पताल बभनगावां का डॉक्टर भी शामिल : पकड़े गए आरोपियों में संजय कुमार मौर्या निवासी रमवापुर थाना खोड़ारे जनपद गोंडा, सत्य प्रकाश यादव निवासी जंगल सिकरी थाना खोराबार जनपद गोरखपुर, मनोज कुमार निवासी बिठलापुर थाना हर्रैया बस्ती, प्रदीप यादव निवासी इटवा राजा थाना पैकोलिया बस्ती और आशीष मौर्या निवासी एकटेकवा थाना कप्तानगंज बस्ती शामिल हैं। इनमें सत्यप्रकाश यादव पशु चिकित्सक हैं और वर्तमान में पशु अस्पताल बभनगावां में कार्यरत है।