{"_id":"63c993399d6e882a17166718","slug":"couple-reached-sarnagi-village-from-toronto-in-search-of-ancestors-basti-news-gkp4648606119-2023-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: पूर्वजों की तलाश में टोरंटो से सरनागी गांव पहुंचे दंपती, निराश लौटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: पूर्वजों की तलाश में टोरंटो से सरनागी गांव पहुंचे दंपती, निराश लौटे
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 20 Jan 2023 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार
दोपहर प्रयागराज से टैक्सी से पहुंचे विदेशी दंपती को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल होने लगा। उनमें से युवक ने अपना नाम विक्रम बताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1872 में उनके पूर्वज इसी गांव से टोरंटो गए थे। बताया कि उनके पूर्वज का नाम भिखारू था। ग्रामीण उस नाम के किसी शख्स के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे पाए। बाद में गांव में स्थित हनुमान मंदिर व प्राथमिक विद्यालय पर भी गए। वहां ग्रामीणों के साथ खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई।

पूर्वजों की तलाश में दंपति कनाडा के टोरंटो शहर से सरनागी गांव पहुंचा। यहां ग्रामीणों से बातचीत क?
- फोटो : BASTI
विज्ञापन
विस्तार
अपने पूर्वजों की तलाश में एक दंपती कनाडा के टोरंटो शहर से बृहस्पतिवार को गौर थाने के सरनागी गांव पहुंचा। गांव के लोगों से उन्होंने अपने पूर्वजों के नाम बताए। हालांकि, उनकी ओर से बताए गए नामों की तस्दीक नहीं हो पाई, जिसके बाद वे लौट गए।
बृहस्पतिवार को दोपहर प्रयागराज से टैक्सी से पहुंचे विदेशी दंपती को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल होने लगा। उनमें से युवक ने अपना नाम विक्रम बताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1872 में उनके पूर्वज इसी गांव से टोरंटो गए थे।
बताया कि उनके पूर्वज का नाम भिखारू था। ग्रामीण उस नाम के किसी शख्स के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे पाए। बाद में गांव में स्थित हनुमान मंदिर व प्राथमिक विद्यालय पर भी गए। वहां ग्रामीणों के साथ खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई।
हिंदी भाषा की जानकारी नहीं होने के चलते उनकी बात को ग्रामीण ज्यादा समझ नहीं पाए। न ही वे ग्रामीणों की बात समझ पाए।
गांव के आशीष सिंह ने बताया कि यहां से वे लोग बभनान रेलवे स्टेशन भी गए। वहां भी तस्वीर खिंचवाई। दंपती ने बताया कि वे वहां से अयोध्या जाएंगे। वहां से प्रयागराज और फिर अपने देश चले जाएंगे। गांव के लोगों में उन दोनों की खूब चर्चा हो रही है।

Trending Videos
बृहस्पतिवार को दोपहर प्रयागराज से टैक्सी से पहुंचे विदेशी दंपती को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल होने लगा। उनमें से युवक ने अपना नाम विक्रम बताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1872 में उनके पूर्वज इसी गांव से टोरंटो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि उनके पूर्वज का नाम भिखारू था। ग्रामीण उस नाम के किसी शख्स के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे पाए। बाद में गांव में स्थित हनुमान मंदिर व प्राथमिक विद्यालय पर भी गए। वहां ग्रामीणों के साथ खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई।
हिंदी भाषा की जानकारी नहीं होने के चलते उनकी बात को ग्रामीण ज्यादा समझ नहीं पाए। न ही वे ग्रामीणों की बात समझ पाए।
गांव के आशीष सिंह ने बताया कि यहां से वे लोग बभनान रेलवे स्टेशन भी गए। वहां भी तस्वीर खिंचवाई। दंपती ने बताया कि वे वहां से अयोध्या जाएंगे। वहां से प्रयागराज और फिर अपने देश चले जाएंगे। गांव के लोगों में उन दोनों की खूब चर्चा हो रही है।