{"_id":"697bbd2fd75be6085c0b2984","slug":"get-problems-resolved-quickly-basti-news-c-207-1-bst1006-152163-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: समस्याओं का तेजी से कराएं समाधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: समस्याओं का तेजी से कराएं समाधान
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:33 AM IST
विज्ञापन
मंडलीय समीक्षा बैठक करते आयुक्त अखिलेश सिंह स्रोत विभाग
विज्ञापन
बस्ती। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयुक्त सभागार में हुई। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी मंडल के उद्यमियों की इकाइयों की स्थापना एवं निवेश तथा स्वरोजगार में आ रही समस्याओं का त्वरित गति से समाधान कराएं। संयुक्त आयुक्त उद्योग गौरव मिश्र ने बताया कि जनपद बस्ती में 228 इकाइयों की ओर से 2953.00 करोड़ का पूंजी निवेश एवं 5125 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है।
मंडल में कुल 425 निवेशकों की ओर से 6384.01 करोड़ का पूंजी निवेश व 22022 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है। इसके सापेक्ष मंडल में कुल 325 निवेशकों के 5050.70 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आए हैं। 15154 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
मंडलायुक्त ने सीएम स्वरोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना तथा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा की।
उद्यमी अशोक अग्रवाल ने बताया कि सड़क से बिजली का लाइन ले जाने के लिए आरएपीडीआरपी योजना में 11केवी पांडेय बाजार व 11 केवी हथियागढ़ फीडर पर कार्यदायी संस्था खंभे लगा दिए गए हैं, मगर तार नहीं खींचा गया है। संवाद
Trending Videos
मंडल में कुल 425 निवेशकों की ओर से 6384.01 करोड़ का पूंजी निवेश व 22022 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है। इसके सापेक्ष मंडल में कुल 325 निवेशकों के 5050.70 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर आए हैं। 15154 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडलायुक्त ने सीएम स्वरोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना तथा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा की।
उद्यमी अशोक अग्रवाल ने बताया कि सड़क से बिजली का लाइन ले जाने के लिए आरएपीडीआरपी योजना में 11केवी पांडेय बाजार व 11 केवी हथियागढ़ फीडर पर कार्यदायी संस्था खंभे लगा दिए गए हैं, मगर तार नहीं खींचा गया है। संवाद
