{"_id":"697bbcce3d599c01ca0d5dbb","slug":"hanging-or-accident-the-police-investigation-is-limited-to-the-secret-panchnama-basti-news-c-207-1-bst1006-152167-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: हैंगिंग या हादसा...नहीं खुल रहा राज पंचनामे तक सिमटी पुलिस की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: हैंगिंग या हादसा...नहीं खुल रहा राज पंचनामे तक सिमटी पुलिस की जांच
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। पुलिस की क्राइम डायरी में हादसा और हैंगिंग से मौत की हिस्ट्री भले दर्ज हो रही है, मगर इस पर आसानी से कोई यकीन नहीं कर रहा है। 24 घंटे में संदिग्ध परिस्थितियों में पांच लोगों की मौत सामने आई। तीन की हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई हैं और दो के हादसे में मारे जाने की बात कही गई है, मगर यह सभी मामले संदिग्ध है।
छत की कुंडे, पेड़ की डालियों से लटकती लाश, रेलवे ट्रैक पर और सड़क के किनारे मिलने वाले शव के अधिकतर मामलों में पुलिस का कामकाज पंचनामा और पोस्टमार्टम तक ही सीमित होकर रह जाता है। मौत के पीछे छिपे राज का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाती है। अधिकतर मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विवेचना पूरी कर ली जाती है। घटना की प्रकृति ऐसी कि अधिकतर मृतक के परिजन भी मामले पर यकीन न करते हुए भी चुप रह जाते हैं।
एक दिन पहले टिनिच-गोविंदनगर स्टेशन के बीच समय माता स्थान पर रेलवे ट्रैक वाॅल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर उत्तर टोला के रहने वाले श्रवण यादव (55) का शव बरामद हुआ। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हादसा मान रही है। जबकि मृतक के बेटे दिलीप के बयान के अनुसार उनके पिता 27 जनवरी को घर से दवा लेने के लिए निकले थे। मृतक के जेब से टिनिच से गौर तक का रेल टिकट भी मिला था।
लेकिन, उनका शव टिनिच स्टेशन से पीछे गोविंदनगर की तरफ लगभग दो किमी के फासले पर रेलवे ट्रैक पर पाया गया। इससे हादसे पर परिवार एवं अन्य लोगों को आसानी से यकीन नहीं हो रहा है। परिवार के लोगों का कहना है कि टिकट टिनिच से गौर का था तो वह आगे यात्रा करने के बजाय पीछे कैसे पहुंच गए यह समझ में नहीं आ रहा है। दूसरा प्रकरण नगर थाना क्षेत्र का है। बुधवार को प्रसादपुर गांव के रहने वाले पंकज यादव (26) का शव इसी थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के बाग में पेड़ की डाली से लटकते हुए बरामद किया गया है।
प्रथम दृष्टया यह मामला आत्म हत्या का प्रतीत हुआ। पोस्टमार्टम में भी हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। मृतक के पिता राम सुभग कहते हैं कि वह हादसा सुनने के बाद घर पहुंचे, उन्हें इस बारे में कुछ नहीं मालूम है।
वहीं थानाध्यक्ष नगर भानू प्रताप सिंह ने कहा कि परिजनों की तरफ अभी तक आशंका नहीं व्यक्त की गई है। यह मामला आत्मा हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वहीं बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर बुधवार को सोनहा थाना के बनरही गांव के अभिषेक श्रीवास्तव का शव सड़क के किनारे मिला था। युवक की बाइक बगल में गिरी मिली थी। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हादसा मानकर चल रही है।
Trending Videos
छत की कुंडे, पेड़ की डालियों से लटकती लाश, रेलवे ट्रैक पर और सड़क के किनारे मिलने वाले शव के अधिकतर मामलों में पुलिस का कामकाज पंचनामा और पोस्टमार्टम तक ही सीमित होकर रह जाता है। मौत के पीछे छिपे राज का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पाती है। अधिकतर मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विवेचना पूरी कर ली जाती है। घटना की प्रकृति ऐसी कि अधिकतर मृतक के परिजन भी मामले पर यकीन न करते हुए भी चुप रह जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिन पहले टिनिच-गोविंदनगर स्टेशन के बीच समय माता स्थान पर रेलवे ट्रैक वाॅल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर उत्तर टोला के रहने वाले श्रवण यादव (55) का शव बरामद हुआ। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हादसा मान रही है। जबकि मृतक के बेटे दिलीप के बयान के अनुसार उनके पिता 27 जनवरी को घर से दवा लेने के लिए निकले थे। मृतक के जेब से टिनिच से गौर तक का रेल टिकट भी मिला था।
लेकिन, उनका शव टिनिच स्टेशन से पीछे गोविंदनगर की तरफ लगभग दो किमी के फासले पर रेलवे ट्रैक पर पाया गया। इससे हादसे पर परिवार एवं अन्य लोगों को आसानी से यकीन नहीं हो रहा है। परिवार के लोगों का कहना है कि टिकट टिनिच से गौर का था तो वह आगे यात्रा करने के बजाय पीछे कैसे पहुंच गए यह समझ में नहीं आ रहा है। दूसरा प्रकरण नगर थाना क्षेत्र का है। बुधवार को प्रसादपुर गांव के रहने वाले पंकज यादव (26) का शव इसी थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के बाग में पेड़ की डाली से लटकते हुए बरामद किया गया है।
प्रथम दृष्टया यह मामला आत्म हत्या का प्रतीत हुआ। पोस्टमार्टम में भी हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। मृतक के पिता राम सुभग कहते हैं कि वह हादसा सुनने के बाद घर पहुंचे, उन्हें इस बारे में कुछ नहीं मालूम है।
वहीं थानाध्यक्ष नगर भानू प्रताप सिंह ने कहा कि परिजनों की तरफ अभी तक आशंका नहीं व्यक्त की गई है। यह मामला आत्मा हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। वहीं बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर बुधवार को सोनहा थाना के बनरही गांव के अभिषेक श्रीवास्तव का शव सड़क के किनारे मिला था। युवक की बाइक बगल में गिरी मिली थी। पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हादसा मानकर चल रही है।
