{"_id":"69090dfdfe76c393690ce9fa","slug":"man-kills-wife-throws-body-in-field-arrested-basti-news-c-207-1-sgkp1006-146946-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: पत्नी की हत्या कर खेत में फेंका शव, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: पत्नी की हत्या कर खेत में फेंका शव, गिरफ्तार
विज्ञापन
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के हुसेमऊ में पत्नी के हत्यारोपी के घर के सामने जांच करने पहुंची मुंडेरवा
विज्ञापन
मुंडेरवा (बस्ती)। थानाक्षेत्र के तुरकौलिया बरगाह ग्राम पंचायत के हुसेमऊ पुरवा में धान के खेत में मिले महिला के शव की शिनाख्त हुसेमऊ निवासी राधिका के रूप में हुई। वह छठ के दिन से लापता थी। सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पति दशरथ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को राधिका की बेटी रोली (20) ने शव की पहचान अपनी मां के रूप में की और पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसके पिता दशरथ शर्मा शराब के आदी हैं और आए दिन मां के साथ मारपीट करते थे। उसने आरोप लगाया कि 26 अक्तूबर की शाम पिता ने मां को खेत में ले जाकर बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया। घर लौटकर उन्होंने बताया कि मां कहीं चली गई है।
पुलिस ने बेटी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी दशरथ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पारिवारिक कलह और पत्नी पर अविश्वास बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, गांव में सोमवार को राधिका के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने कहा कि राधिका मेहनती और सादगी पसंद महिला थी, जबकि उसका पति अक्सर शराब के नशे में उसे पीटता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दशरथ शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी घरेलू हिंसा की शिकायतें हुई थीं, पर समझौते के बाद मामला शांत हो जाता था। इस बार विवाद बढ़ा और बात हत्या तक पहुंच गई।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। क्षेत्राधिकारी हरैया ने भी स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है। घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
Trending Videos
सोमवार को राधिका की बेटी रोली (20) ने शव की पहचान अपनी मां के रूप में की और पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसके पिता दशरथ शर्मा शराब के आदी हैं और आए दिन मां के साथ मारपीट करते थे। उसने आरोप लगाया कि 26 अक्तूबर की शाम पिता ने मां को खेत में ले जाकर बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी और शव वहीं फेंक दिया। घर लौटकर उन्होंने बताया कि मां कहीं चली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बेटी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी दशरथ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पारिवारिक कलह और पत्नी पर अविश्वास बताया जा रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, गांव में सोमवार को राधिका के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने कहा कि राधिका मेहनती और सादगी पसंद महिला थी, जबकि उसका पति अक्सर शराब के नशे में उसे पीटता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दशरथ शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी घरेलू हिंसा की शिकायतें हुई थीं, पर समझौते के बाद मामला शांत हो जाता था। इस बार विवाद बढ़ा और बात हत्या तक पहुंच गई।
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं और मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। क्षेत्राधिकारी हरैया ने भी स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी है। घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है।