{"_id":"68cc705be1e1074514057ca7","slug":"manish-remains-untraced-even-on-the-third-day-feared-drowned-in-the-river-basti-news-c-207-1-sgkp1006-144193-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: तीसरे दिन भी नहीं मिला मनीष का सुराग, नदी में डूबने की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: तीसरे दिन भी नहीं मिला मनीष का सुराग, नदी में डूबने की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन

मनीष को नदी में तलाश करते एसडीआरएफ के जवान- संवाद
विज्ञापन
कलवारी। सरयू नदी के कलवारी टांडा पुल से नगर थाना क्षेत्र के खड़ौवा खुर्द निवासी 28 वर्षीय मनीष गौतम के छलांग लगाने की आशंका में एसडीआरएफ लखनऊ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है। दो दिन की मशक्कत के बावजूद अब तक उसका पता नहीं चल सका है।
बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ की बोट पर मनीष के चचेरे भाई अभिषेक और मुकेश भी सवार थे। अभिषेक गौतम ने बताया कि वे पुल से लगभग 20 किलोमीटर पूरब तक गए। इस दौरान केवल एक मृत मवेशी मिला, लेकिन मनीष का कोई सुराग नहीं लगा। अभिषेक ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे उसकी मनीष से फोन पर बात हुई थी। बातचीत में कहीं से भी यह महसूस नहीं हुआ कि वह तनाव में है।
एसडीआरएफ लखनऊ के उपनिरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि टीम लगातार तलाश कर रही है। हालांकि अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मनीष ने वाकई नदी में छलांग लगाई है, क्योंकि किसी ने प्रत्यक्ष रूप से उसे कूदते हुए नहीं देखा। फिलहाल परिजनों की जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान जारी है।

बृहस्पतिवार को एसडीआरएफ की बोट पर मनीष के चचेरे भाई अभिषेक और मुकेश भी सवार थे। अभिषेक गौतम ने बताया कि वे पुल से लगभग 20 किलोमीटर पूरब तक गए। इस दौरान केवल एक मृत मवेशी मिला, लेकिन मनीष का कोई सुराग नहीं लगा। अभिषेक ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे उसकी मनीष से फोन पर बात हुई थी। बातचीत में कहीं से भी यह महसूस नहीं हुआ कि वह तनाव में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीआरएफ लखनऊ के उपनिरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि टीम लगातार तलाश कर रही है। हालांकि अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि मनीष ने वाकई नदी में छलांग लगाई है, क्योंकि किसी ने प्रत्यक्ष रूप से उसे कूदते हुए नहीं देखा। फिलहाल परिजनों की जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान जारी है।