{"_id":"69557ac693520b98fb0fefca","slug":"markets-were-decorated-with-gift-and-bouquet-shops-basti-news-c-207-1-bst1006-150408-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: गिफ्ट, गुलदस्ते की दुकानों से सज गए बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: गिफ्ट, गुलदस्ते की दुकानों से सज गए बाजार
विज्ञापन
फूल कारोबार के साथ सजी गुलदस्तों की दुकान।
विज्ञापन
बस्ती। न्यू ईयर के उत्सव में बाजार भी सजा हुआ दिखा। सड़कों के किनारे रंग-बिरंगे फूलों की दुकान बड़े आकार में लगाई गई थी। फूल के गुलदस्ते, माला, गुलाब की पंखुड़ियों के अलावा लाल गुलाब के फूल खूब खरीदे गए। रेडीमेड गिफ्ट की दुकानें भी तरह-तरह के उपहार सामग्रियों से भरी हुई थी। अपने बजट के अनुसार लोगों ने गिफ्ट की खरीदारी की।
गांधीनगर में कंपनीबाग चौराहे के निकट फूलों की आधा दर्जन दुकानें सजी रही। यहां बनारस और लखनऊ से रंग बिरंगे फूल मंगाए गए थे। इनकी अद्भुत डिजाइनिंग करके गुलदस्ते सजाए गए थे। इनसे ताजगी भरे फूलों के सुगंध भी चारों तरफ फैले हुए थे। नए साल की बहार में डंठल के साथ गुलाब के फूल 30 रुपये पीस बिके। जबकि गेंदा फूल का बड़ा माला 70 रुपये में और छोटा माला 30 रुपये में बिका। फूलों के गुलदस्ते दो सौ से लेकर पांच सौ रुपये में बिके।
फूल कारोबारी राजू माली ने बताया कि इस बार उन्होंने एक लाख रुपये से अधिक का फूल और गुलदस्ता मंगाया है। बिक्री भी खूब हो रही है। तीन दिनाें से खरीददारी बढ़ी हुई है। अगले दिन नए साल पर ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है। वहीं पंकज कुमार ने बताया कि गुलदस्ते और माला खूब बिक रहा है। युवा वर्ग गुलाब के फूल ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पूजन- अर्चन के लिए अगले दिन सुबह फूल, विल्व पत्र आदि की लोग खरीदारी करेंगे।
गिफ्ट कारोबारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि नए साल पर उपहार भेंट करने के लिए लोग दीवाल घड़ी, पेन, डायरी ज्यादा ले जा रहे हैं। जबकि पर्स, लेदर बैग, सीनरी आदि की बिक्री बढ़ी हुई है। इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
Trending Videos
गांधीनगर में कंपनीबाग चौराहे के निकट फूलों की आधा दर्जन दुकानें सजी रही। यहां बनारस और लखनऊ से रंग बिरंगे फूल मंगाए गए थे। इनकी अद्भुत डिजाइनिंग करके गुलदस्ते सजाए गए थे। इनसे ताजगी भरे फूलों के सुगंध भी चारों तरफ फैले हुए थे। नए साल की बहार में डंठल के साथ गुलाब के फूल 30 रुपये पीस बिके। जबकि गेंदा फूल का बड़ा माला 70 रुपये में और छोटा माला 30 रुपये में बिका। फूलों के गुलदस्ते दो सौ से लेकर पांच सौ रुपये में बिके।
विज्ञापन
विज्ञापन
फूल कारोबारी राजू माली ने बताया कि इस बार उन्होंने एक लाख रुपये से अधिक का फूल और गुलदस्ता मंगाया है। बिक्री भी खूब हो रही है। तीन दिनाें से खरीददारी बढ़ी हुई है। अगले दिन नए साल पर ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है। वहीं पंकज कुमार ने बताया कि गुलदस्ते और माला खूब बिक रहा है। युवा वर्ग गुलाब के फूल ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पूजन- अर्चन के लिए अगले दिन सुबह फूल, विल्व पत्र आदि की लोग खरीदारी करेंगे।
गिफ्ट कारोबारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि नए साल पर उपहार भेंट करने के लिए लोग दीवाल घड़ी, पेन, डायरी ज्यादा ले जा रहे हैं। जबकि पर्स, लेदर बैग, सीनरी आदि की बिक्री बढ़ी हुई है। इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
