{"_id":"69557a61f3b24eb496070f70","slug":"shops-were-set-up-on-the-roadside-causing-inconvenience-to-pedestrians-basti-news-c-207-1-bst1006-150393-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: सड़क किनारे सज रहीं दुकानें, राहगीरों को झेलनी पड़ी रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: सड़क किनारे सज रहीं दुकानें, राहगीरों को झेलनी पड़ी रही परेशानी
विज्ञापन
भानपुर में सड़क किनारे सजीं दुकानें की वजह से लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
भानपुर। कस्बे के मुख्य पड़ाव पर सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार सजती है। दुकानदार सड़क के किनारे तक दुकानें सजा लेते हैं। इससे जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।
कस्बेवासी कई बार नगर पंचायत प्रशासन से साप्ताहिक बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि ईओ ऋचा सिंह का कहना है कि हाट बाजार के लिए भूमि चिह्नित करने के लिए तहसील प्रशासन को पत्र लिखा गया है। भूमि मिलते ही दुकानदारों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
कस्बा क्षेत्र के निवासी हरिशंकर, बिहारी, राधे, जगन्नाथ, पन्नालाल, मुश्ताक का कहना है कि सड़क के बगल में बाजार लगाने के लिए पर्याप्त जगह होने के बावजूद दुकानदार सड़क के किनारे तक दुकान सजा लेते हैं। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। लोगों को साइकिल और बाइक तक खड़ी करने की जगह नहीं मिलती है।
इस बारे में ईओ ऋचा सिंह कहती हैं कि नगर पंचायत में आकांक्षी योजना के तहत हाट बाजार के विकास के लिए कस्बे में भूमि चिह्नित करने के लिए तहसील प्रशासन को पत्र भेजा गया है। भूमि मिलते ही हाट बाजार का निर्माण कर दुकानें व्यवस्थित करा दी जाएंगी। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।
एसडीएम हिमांशु कुमार ने बताया कि ऐसे किसी पत्र की जानकारी नहीं है। यदि पत्र आया है तो शीघ्र ही राजस्व टीम को भेजकर भूमि को चिह्नित करा दिया जाएगा।
Trending Videos
कस्बेवासी कई बार नगर पंचायत प्रशासन से साप्ताहिक बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि ईओ ऋचा सिंह का कहना है कि हाट बाजार के लिए भूमि चिह्नित करने के लिए तहसील प्रशासन को पत्र लिखा गया है। भूमि मिलते ही दुकानदारों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बा क्षेत्र के निवासी हरिशंकर, बिहारी, राधे, जगन्नाथ, पन्नालाल, मुश्ताक का कहना है कि सड़क के बगल में बाजार लगाने के लिए पर्याप्त जगह होने के बावजूद दुकानदार सड़क के किनारे तक दुकान सजा लेते हैं। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। लोगों को साइकिल और बाइक तक खड़ी करने की जगह नहीं मिलती है।
इस बारे में ईओ ऋचा सिंह कहती हैं कि नगर पंचायत में आकांक्षी योजना के तहत हाट बाजार के विकास के लिए कस्बे में भूमि चिह्नित करने के लिए तहसील प्रशासन को पत्र भेजा गया है। भूमि मिलते ही हाट बाजार का निर्माण कर दुकानें व्यवस्थित करा दी जाएंगी। इससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।
एसडीएम हिमांशु कुमार ने बताया कि ऐसे किसी पत्र की जानकारी नहीं है। यदि पत्र आया है तो शीघ्र ही राजस्व टीम को भेजकर भूमि को चिह्नित करा दिया जाएगा।
