{"_id":"69557a880bf6af76da048f48","slug":"the-road-connecting-sonbarsa-village-to-the-highway-is-in-bad-condition-basti-news-c-207-1-bst1006-150418-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: हाईवे से सोनबरसा गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: हाईवे से सोनबरसा गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल
विज्ञापन
हाईवे से सोनबरसा गांव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर। संवाद
विज्ञापन
हर्रैया। क्षेत्र के सोनबरसा गांव को जोड़ने वाली पक्की सड़क बदहाल हो गई है। मरम्मत के अभाव में सड़क टूटकर उखड़ गई है। जगह-जगह बने गड्ढों से छह गांवों से आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आए दिन गड्ढों में फंसकर गिरने से साइकिल व बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं।
हाईवे पर आमा पांडेय गांव के सामने से सोनबरसा गांव को जोड़ने वाली करीब एक किमी लंबी सड़क का निर्माण करीब 12 साल पहले हुआ था। सोनबरसा गांव भूतपूर्व विधायक बुद्धिराम कन्नौजिया का पैतृक निवास है। यह सड़क आसपास के भरगवां, छपिया रजई, सोनबरसा, लालाजोत, सहित आधा दर्जन गावों के लोगों के लिए तहसील व जिला मुख्यालय आने-जाने का सुगम रास्ता है।
सड़क बनने के बाद से अब तक मरम्मत न होने से चलने लायक नहीं रह गई है। सड़क पर बनी सिंचाई विभाग की पुलिया के अगल-बगल सड़क कटकर इतनी पतली हो गई है कि आमने-सामने वाहन आने से फंस जाते हैं। सड़क की मरम्मत के लिए गांव के लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया, मगर कोई सुनवाई नहीं होने से लोग निराश हैं।
सोन बरसा के नरेंद्र मिश्रा, भरगंवा के राजा राम तिवारी, फूल चंद तिवारी, गौतम, छपिया रजई के अनिल वर्मा, आमा पांडेय के देवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों में फंसकर साइकिल से आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुरेश गुप्ता ने कहा कि सड़क का निर्माण उनके विभाग से नहीं कराया गया है। समस्या के बारे में जब जिला पंचायत के जेई सुनील कुमार से बात की गई तो कहा कि जल्द हर्रैया क्षेत्र में उनकी तैनाती हुई है। मौके पर निरीक्षण कर कार्य योजना में शामिल कराकर मरम्मत कराई जाएगी।
Trending Videos
हाईवे पर आमा पांडेय गांव के सामने से सोनबरसा गांव को जोड़ने वाली करीब एक किमी लंबी सड़क का निर्माण करीब 12 साल पहले हुआ था। सोनबरसा गांव भूतपूर्व विधायक बुद्धिराम कन्नौजिया का पैतृक निवास है। यह सड़क आसपास के भरगवां, छपिया रजई, सोनबरसा, लालाजोत, सहित आधा दर्जन गावों के लोगों के लिए तहसील व जिला मुख्यालय आने-जाने का सुगम रास्ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क बनने के बाद से अब तक मरम्मत न होने से चलने लायक नहीं रह गई है। सड़क पर बनी सिंचाई विभाग की पुलिया के अगल-बगल सड़क कटकर इतनी पतली हो गई है कि आमने-सामने वाहन आने से फंस जाते हैं। सड़क की मरम्मत के लिए गांव के लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया, मगर कोई सुनवाई नहीं होने से लोग निराश हैं।
सोन बरसा के नरेंद्र मिश्रा, भरगंवा के राजा राम तिवारी, फूल चंद तिवारी, गौतम, छपिया रजई के अनिल वर्मा, आमा पांडेय के देवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों में फंसकर साइकिल से आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं व बाइक सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुरेश गुप्ता ने कहा कि सड़क का निर्माण उनके विभाग से नहीं कराया गया है। समस्या के बारे में जब जिला पंचायत के जेई सुनील कुमार से बात की गई तो कहा कि जल्द हर्रैया क्षेत्र में उनकी तैनाती हुई है। मौके पर निरीक्षण कर कार्य योजना में शामिल कराकर मरम्मत कराई जाएगी।
