{"_id":"697a6f83fc879139ad051b8f","slug":"police-raid-four-spa-centres-arrest-10-suspected-women-basti-news-c-207-1-bst1006-152100-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Basti News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 4 सेंटरों पर छापा- 10 महिलाएं पकड़ी गईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 4 सेंटरों पर छापा- 10 महिलाएं पकड़ी गईं
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:50 AM IST
विज्ञापन
सार
एसपी अभिनंदन और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के निर्देशन में एसओजी और स्वाट की संयुक्त टीम ने बुधवार को स्पा सेंटरों की जांच की। इस दौरान पुलिस टीम ने 10 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस की छानबीन में अधिकतर महिलाओं के पहचान पत्र गैर जिलों के मिले हैं।
जांच करती पुलिस।
विज्ञापन
विस्तार
शहर और आसपास के इलाकों में लंबे समय से संचालित किए जा रहे चार स्पा सेंटरों पर बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। एसओजी और स्वाट की संयुक्त टीम की छापेमारी से सेंटरों में भगदड़ मच गई। इस दौरान 10 संदिग्ध महिलाएं पकड़ी गईं। इनमें अधिकतर महिलाएं गैर जिलों की बताई जा रहीं हैं। पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
एसपी अभिनंदन और सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के निर्देशन में एसओजी और स्वाट की संयुक्त टीम ने बुधवार को स्पा सेंटरों की जांच की। कोतवाली क्षेत्र में शहर के रामेश्वरपुरी मोहल्ले के निकट, रोडवेज बस स्टेशन के निकट, बड़ेवन और पुरानी बस्ती क्षेत्र के हंडिया चौराहे के निकट संचालित स्पा सेंटर की पुलिस ने जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान पुलिस टीम ने 10 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस की छानबीन में अधिकतर महिलाओं के पहचान पत्र गैर जिलों के मिले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़ी गईं सभी महिलाएं वयस्क हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ करके यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्हें यहां किस उद्देश्य से बुलाया गया था। वहीं, छापेमारी के दौरान पुलिस टीम स्पा सेंटर संचालकों को भी साथ ले गई। उनसे स्पा सेंटर के लाइसेंस और अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस की कार्रवाई के बाद बुधवार को शहर के स्पा सेंटरों में हड़कंप की स्थिति रही।
संचालकों को किराए पर मकान देने वाले लोग भी पुलिस की कार्रवाई से सहमे हुए हैं। यह कार्रवाई शहर में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। कार्रवाई के दौरान मौजूद लोगों का कहना था कि छापेमारी के समय स्पा सेंटरों से कुछ पुरुषों को भागते हुए देखा गया।
संचालकों को किराए पर मकान देने वाले लोग भी पुलिस की कार्रवाई से सहमे हुए हैं। यह कार्रवाई शहर में दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। कार्रवाई के दौरान मौजूद लोगों का कहना था कि छापेमारी के समय स्पा सेंटरों से कुछ पुरुषों को भागते हुए देखा गया।
