{"_id":"68c8720260553cbf530c3d4f","slug":"puja-special-trains-will-also-run-for-pune-and-nagpur-basti-news-c-207-1-sgkp1006-143951-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: पुणे और नागपुर के लिए भी चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: पुणे और नागपुर के लिए भी चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:37 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बस्ती। दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा की है। अब गोरखपुर से पुणे और समस्तीपुर से नागपुर के बीच भी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसका फायदा बस्ती समेत आसपास के जिलों के यात्रियों को मिलेगा।
गोरखपुर-पुणे मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर होते हुए पुणे पहुंचेगी। ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिनमें 6 शयनयान, 6 साधारण द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच शामिल रहेंगे।
इसी तरह नागपुर-समस्तीपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर से 26 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर बृहस्पतिवार को समस्तीपुर से रवाना होकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग और कानपुर के रास्ते नागपुर जाएगी। वापसी में भी इसी मार्ग से ट्रेन का संचालन होगा। इसमें भी कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 6 शयनयान, 6 साधारण द्वितीय श्रेणी, 4 एसी थर्ड और 2 एसएलआरडी कोच रहेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो।

Trending Videos
गोरखपुर-पुणे मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से चलकर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर होते हुए पुणे पहुंचेगी। ट्रेन में 18 कोच होंगे, जिनमें 6 शयनयान, 6 साधारण द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच शामिल रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह नागपुर-समस्तीपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर से 26 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर बृहस्पतिवार को समस्तीपुर से रवाना होकर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग और कानपुर के रास्ते नागपुर जाएगी। वापसी में भी इसी मार्ग से ट्रेन का संचालन होगा। इसमें भी कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 6 शयनयान, 6 साधारण द्वितीय श्रेणी, 4 एसी थर्ड और 2 एसएलआरडी कोच रहेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो।