{"_id":"689ce627ed8ac474fc00288d","slug":"roadways-transport-service-will-improve-on-rural-routes-basti-news-c-207-1-bst1005-141956-2025-08-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोडवेज : ग्रामीण रूटों पर बेहतर होगी परिवहन की सेवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोडवेज : ग्रामीण रूटों पर बेहतर होगी परिवहन की सेवा
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
बस्ती। रोडवेज ग्रामीण रूटों पर यातायात सेवा को और बेहतर बनाने जा रहा है। इसके लिए 10 नई बसें आयशर कंपनी की आने वाली हैं। कानपुर से बसें एलाट करके भेज दी गई हैं। जल्द ही डिपो के बेड़े में ये बसें शामिल हो जाएंगी। इसके बाद संचालन शुरू कराया जाएगा।
बसें प्राप्त होने के बाद नए रूट प्लान के तहत ग्रामीण मार्गों पर इन बसों को संचालित कराया जाएगा। इससे यात्रियों को गांव से शहर आने और यहां से अन्य शहरों में पहुंचने में आसानी होगी। इससे रोडवेज की आय भी बढ़ेगी। परिवहन निगम के बस्ती डिपो के बेड़े में पहली बार छोटी बसें शामिल की जा रही हैं।
इसके पीछे संकरी सड़क पर बसों के फंसने का झंझट नहीं रहेगा। रोडवेज सेवा से दूर इन गांवों में बड़ी बसों को चलाने में परेशानी हो रही थी। इन बसों के चलने से उन गांवों के यात्रियों को लाभ होगा, जहां पहले परिवहन निगम की बस सेवा नहीं थी।

Trending Videos
बस्ती। रोडवेज ग्रामीण रूटों पर यातायात सेवा को और बेहतर बनाने जा रहा है। इसके लिए 10 नई बसें आयशर कंपनी की आने वाली हैं। कानपुर से बसें एलाट करके भेज दी गई हैं। जल्द ही डिपो के बेड़े में ये बसें शामिल हो जाएंगी। इसके बाद संचालन शुरू कराया जाएगा।
बसें प्राप्त होने के बाद नए रूट प्लान के तहत ग्रामीण मार्गों पर इन बसों को संचालित कराया जाएगा। इससे यात्रियों को गांव से शहर आने और यहां से अन्य शहरों में पहुंचने में आसानी होगी। इससे रोडवेज की आय भी बढ़ेगी। परिवहन निगम के बस्ती डिपो के बेड़े में पहली बार छोटी बसें शामिल की जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके पीछे संकरी सड़क पर बसों के फंसने का झंझट नहीं रहेगा। रोडवेज सेवा से दूर इन गांवों में बड़ी बसों को चलाने में परेशानी हो रही थी। इन बसों के चलने से उन गांवों के यात्रियों को लाभ होगा, जहां पहले परिवहन निगम की बस सेवा नहीं थी।