{"_id":"5873ceca4f1c1b1829ba901c","slug":"student-protest","type":"story","status":"publish","title_hn":" रसोइया के लिए छात्राओं का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रसोइया के लिए छात्राओं का प्रदर्शन
ब्यूरो अमर उजाला/ बस्ती
Updated Mon, 09 Jan 2017 11:26 PM IST
विज्ञापन
बभनान मे छात्रावास की समस्याओं छात्राओं ने किया प्रदर्शन।
विज्ञापन
समाज कल्याण विभाग की ओर से बभनान में स्थापित राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास की समस्याओं को लेकर सोमवार को छात्राओं ने प्रदर्शन किया और समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने की मांग की। बताते चलें कि छात्रावास में रहने वाली छात्राएं काफी दिन से रसोइया की मांग करती आ रही है।
हरैया बभनान-मार्ग पर बने छात्रावास भवन में कुल 17 कमरे हैं। जिसमें 51 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है। पिछले कई वर्षों से छात्रावास में रसोईया की नियुक्ति ना होने से छात्राओं को भोजन के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही छात्रावास में पानी, साफ-सफाई व छात्रावास गेट तक पिच सड़क का निर्माण न होने से असुविधा होती है।
इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्रा सरोज मौर्य, संगीता, अनीता शर्मा, सुनीता, रितु चौरसिया, रीना वर्मा, अंशू चौरसिया, पूजा सिंह, रीतिका चौधरी, लाली देवी, पुष्पा यादव, लक्ष्मी चौहान, साधना, अंकिता, रुचि त्रिपाठी, अनुपम गौतम, आकांक्षा, गुड़िया, पुष्पा आदि ने विरोध जताते हुए छात्रावास के गेट पर प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि समस्याओं को लेकर कई बार जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं शासन को पत्र भी भेजा गया है। लेकिन अभी तक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं कराया गया।
Trending Videos
हरैया बभनान-मार्ग पर बने छात्रावास भवन में कुल 17 कमरे हैं। जिसमें 51 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है। पिछले कई वर्षों से छात्रावास में रसोईया की नियुक्ति ना होने से छात्राओं को भोजन के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही छात्रावास में पानी, साफ-सफाई व छात्रावास गेट तक पिच सड़क का निर्माण न होने से असुविधा होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्रा सरोज मौर्य, संगीता, अनीता शर्मा, सुनीता, रितु चौरसिया, रीना वर्मा, अंशू चौरसिया, पूजा सिंह, रीतिका चौधरी, लाली देवी, पुष्पा यादव, लक्ष्मी चौहान, साधना, अंकिता, रुचि त्रिपाठी, अनुपम गौतम, आकांक्षा, गुड़िया, पुष्पा आदि ने विरोध जताते हुए छात्रावास के गेट पर प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि समस्याओं को लेकर कई बार जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं शासन को पत्र भी भेजा गया है। लेकिन अभी तक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं कराया गया।