{"_id":"654d38b0f4f655599e06b025","slug":"two-parties-clash-in-rudhauli-six-injured-force-deployed-basti-news-c-7-1-gkp1032-365015-2023-11-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: रुधौली में दो पक्ष भिड़े छह घायल, फोर्स तैनात; प्रतिमा लेकर जाते समय हुुआ विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: रुधौली में दो पक्ष भिड़े छह घायल, फोर्स तैनात; प्रतिमा लेकर जाते समय हुुआ विवाद
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती।
Updated Fri, 10 Nov 2023 04:07 PM IST
सार
तिगोडिया गांव में पोखरा काली माता के स्थान पर लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोग रुधौली से ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर प्रतिमा ले जा रहे थे। कुछ लड़के डीजे पर नाचते हुए और अबीर उड़ाते हुए चल रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में पड़ने वाले दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर अबीर पड़ गया। इसी पर विवाद हो गया जोकि मारपीट में बदल गया
विज्ञापन
घटना की जानकारी लेते एडीएम कमलेश चंद्र, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी आदि अधिकारी
विज्ञापन
विस्तार
बस्ती जिले के तिगोडिया गांव में बृहस्पतिवार रात डीजे बजाते और गुलाल-अबीर उड़ाते हुए लक्ष्मी की प्रतिमा ले जाई जा रही थी। गुलाल दूसरे समुदाय के धर्मस्थल पर पड़ गया। इसी पर विवाद हो गया। ईंट-पत्थर चल गए। दोनों पक्षों के छह लोगों को चोटें लगी हैं। पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
विवाद की सूचना मिलते ही रुधौली और वाल्टरगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। गांव में तनाव को देखते हुए डीएम आंद्रे वामसी और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम कमलेश चंद्र, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें: धनतेरस को लेकर शहर में बढ़ी चौकसी, डायवर्ट रहेंगे मुख्य बाजार के मार्ग
बताया जा रहा है कि तिगोडिया गांव में पोखरा काली माता के स्थान पर लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोग रुधौली से ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर प्रतिमा ले जा रहे थे। कुछ लड़के डीजे पर नाचते हुए और अबीर उड़ाते हुए चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि रास्ते में पड़ने वाले दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर अबीर पड़ गया। इसी पर विवाद हो गया जोकि मारपीट में बदल गया, जिसमें कमलेश (14),पवन (19) राजेश (14) मनीषा (18) इजहार अली (45) आदि को चोटें लगी हैं। डीएम ने बताया कि गांव में शांति कायम है। पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट मौजूद हैं।
विवाद की सूचना मिलते ही रुधौली और वाल्टरगंज थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। गांव में तनाव को देखते हुए डीएम आंद्रे वामसी और एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एडीएम कमलेश चंद्र, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: धनतेरस को लेकर शहर में बढ़ी चौकसी, डायवर्ट रहेंगे मुख्य बाजार के मार्ग
बताया जा रहा है कि तिगोडिया गांव में पोखरा काली माता के स्थान पर लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोग रुधौली से ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर प्रतिमा ले जा रहे थे। कुछ लड़के डीजे पर नाचते हुए और अबीर उड़ाते हुए चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि रास्ते में पड़ने वाले दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर अबीर पड़ गया। इसी पर विवाद हो गया जोकि मारपीट में बदल गया, जिसमें कमलेश (14),पवन (19) राजेश (14) मनीषा (18) इजहार अली (45) आदि को चोटें लगी हैं। डीएम ने बताया कि गांव में शांति कायम है। पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट मौजूद हैं।