{"_id":"65461581d6403e41d60f21e4","slug":"woman-started-pouring-petrol-on-herself-in-presence-of-dm-2023-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: डीएम की मौजूदगी में अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने लगी महिला, पुलिस कर्मियों ने बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: डीएम की मौजूदगी में अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने लगी महिला, पुलिस कर्मियों ने बचाई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 04 Nov 2023 03:35 PM IST
सार
महिला का कहना है कि उसके घर तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसकी मांग को लेकर वह सात बार समाधान दिवस, दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल और पांच बार थाना समाधान दिवस में आवेदन कर चुकी है। मगर उसकी समस्या का हल नहीं निकल सका।
विज्ञापन
महिला से पेट्रोल की बोतल छिनती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां हर्रैया तहसील में समाधान दिवस के दौरान अपना प्रार्थनापत्र डीएम को देने के बाद हॉल में बैठी एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने का प्रयास किया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ से बोतल छीन लिया।
महिला का कहना है कि उसके घर तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसकी मांग को लेकर वह सात बार समाधान दिवस, दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल और पांच बार थाना समाधान दिवस में आवेदन कर चुकी है। मगर उसकी समस्या का हल नहीं निकल सका। वह डीही आबादी की जमीन में रास्ते की मांग कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि उसकी मांग गैर वाजिब है, फिर भी कोई न कोई हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला का कहना है कि उसके घर तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसकी मांग को लेकर वह सात बार समाधान दिवस, दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल और पांच बार थाना समाधान दिवस में आवेदन कर चुकी है। मगर उसकी समस्या का हल नहीं निकल सका। वह डीही आबादी की जमीन में रास्ते की मांग कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों का कहना है कि उसकी मांग गैर वाजिब है, फिर भी कोई न कोई हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।