{"_id":"696fe62dd1523cad2f04a44c","slug":"36-annapurna-buildings-will-be-built-for-three-crore-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-137896-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: तीन करोड़ से बनेंगे 36 अन्नपूर्णा भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: तीन करोड़ से बनेंगे 36 अन्नपूर्णा भवन
विज्ञापन
ज्ञानपुर के रायपुर गांव में बना अन्नपूर्णा भवन। संवाद
- फोटो : चार दिन से खिल रही धूप, ठंड से मिली राहत
विज्ञापन
ज्ञानपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए जिले में 36 अन्नपूर्णा भवन बनेंगे। इन भवनों से उपभोक्ताओं को अनाज तो मिलेगा साथ ही उन्हें कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। तीन करोड़ की लागत से बनने वाले भवन के लिए डेढ़ करोड़ की पहली किस्त जारी हो गई है। एक-एक भवन के निर्माण पर आठ लाख 47 हजार खर्च होंगे।
प्रदेश में डोर स्टेप डिलेवरी के तहत सिंगल स्टेज व्यवस्था लागू की गई है। इसमें राशन ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से सीधे कोटेदारों तक पहुंचता है। गांव में सकरे रास्ते और दुकान होने के कारण राशन वहां तक नहीं पहुंच पाता था। इस कारण समय से लोगों को राशन नहीं मिलने की शिकायत मिलती थी। सरकारी राशन वितरण में अनियमितता की भी शिकायत मिलती थी। इसके समाधान के लिए शासन स्तर से प्रदेश के सभी जिलों में साल 2022 में 75-75 मॉडल दुकानों के निर्माण का निर्देश दिया गया था। साल 2023-24 में करीब 72 और 2024-25 में 30 भवन को स्वीकृति मिली थी। अब तक 50 से अधिक भवन पूरे हो गए हैं, जबकि शेष निर्माणाधीन है। शासन ने साल 2025-26 के लिए 36 अन्नपूर्णा भवन निर्माण की मंजूरी दी है। यह सभी भवन पूर्ति विभाग के माध्यम से बनाए जाएंगे। पूर्ति विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में जमीन चिह्नित की जा रही है।
जिले में संचालित हैं 725 कोटे की दुकानें
जिले की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत सहित छह ब्लाॅकों में 725 कोटे की दुकानें संचालित हो रही हैं। इसमें राशन कार्ड धारकों को हर महीने राशन प्राप्त होता है। इसमें 38 हजार अंत्योदय और 2 लाख 60 हजार पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। इससे करीब 12 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलता है।
36 अन्नपूर्णा भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। एक-एक भवन पर आठ लाख 47 हजार रुपये खर्च होंगे। पहली किस्त के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। जमीन चिह्नित कर जल्द ही निर्माण कराया जाएगा। - सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी।
Trending Videos
प्रदेश में डोर स्टेप डिलेवरी के तहत सिंगल स्टेज व्यवस्था लागू की गई है। इसमें राशन ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से सीधे कोटेदारों तक पहुंचता है। गांव में सकरे रास्ते और दुकान होने के कारण राशन वहां तक नहीं पहुंच पाता था। इस कारण समय से लोगों को राशन नहीं मिलने की शिकायत मिलती थी। सरकारी राशन वितरण में अनियमितता की भी शिकायत मिलती थी। इसके समाधान के लिए शासन स्तर से प्रदेश के सभी जिलों में साल 2022 में 75-75 मॉडल दुकानों के निर्माण का निर्देश दिया गया था। साल 2023-24 में करीब 72 और 2024-25 में 30 भवन को स्वीकृति मिली थी। अब तक 50 से अधिक भवन पूरे हो गए हैं, जबकि शेष निर्माणाधीन है। शासन ने साल 2025-26 के लिए 36 अन्नपूर्णा भवन निर्माण की मंजूरी दी है। यह सभी भवन पूर्ति विभाग के माध्यम से बनाए जाएंगे। पूर्ति विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में जमीन चिह्नित की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में संचालित हैं 725 कोटे की दुकानें
जिले की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायत सहित छह ब्लाॅकों में 725 कोटे की दुकानें संचालित हो रही हैं। इसमें राशन कार्ड धारकों को हर महीने राशन प्राप्त होता है। इसमें 38 हजार अंत्योदय और 2 लाख 60 हजार पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। इससे करीब 12 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलता है।
36 अन्नपूर्णा भवन बनाने की स्वीकृति मिली है। एक-एक भवन पर आठ लाख 47 हजार रुपये खर्च होंगे। पहली किस्त के रूप में डेढ़ करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। जमीन चिह्नित कर जल्द ही निर्माण कराया जाएगा। - सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी।
