{"_id":"696fe209c3b0b8ad62029a07","slug":"ordered-goods-worth-15-crore-by-creating-three-firms-fir-filed-against-4-including-the-director-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-137910-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: तीन फर्म बनाकर मंगाया डेढ़ करोड़ का माल, संचालक सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: तीन फर्म बनाकर मंगाया डेढ़ करोड़ का माल, संचालक सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Bhadohi News: भदोही जिले में तीन फर्म बनाकर डेढ़ करोड़ का माल मंगाने और धमकी देने के मामले में संचालक सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
FIR
- फोटो : अमर उजाला
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
भदोही जिले में तीन अलग-अलग फर्म बनाकर पंजाब की एक स्टील कंपनी से 1.40 करोड़ रुपये का माल मंगाकर सिर्फ 10 लाख रुपये का भुगतान करने और व्यापारी को धमकी देने के मामले में फर्म संचालक सहित चार लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
क्या है पूरा मामला
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब न्यू शास्त्री नगर मंडी गोविंदगढ़ निवासी भुवनेश्वर कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी फर्म माधो स्टील ट्रेडर्स गोविंदगढ़ मंडी में है। स्टील उद्योग गिरिया औराई व खाटू स्टील उद्योग चौरी बाजार फर्म के संचालक प्रमोद गुप्ता उर्फ मनोज गुप्ता, साहू शिवाजी निवासी चौरी बाजार ने 14 अगस्त 2024 को 1.40 करोड़ की लोहे की सरिया और पाइप खरीदा।
उन्होंने सिर्फ 10 लाख रुपये का भुगतान किया। कई बार-बार शेष रुपयों का भुगतान कराने के लिए कहने के बाद भी जब वे रुपये नहीं दे रहे थे तो वे रुपये मांगने के लिए चौरी आए। आरोप है कि यहां शिवाजी बाबा, मनीष गुप्ता, छोटेलाल साहू व मनोज गुप्ता ने उन्हें गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
इसे भी पढ़ें; Ghazipur News: बुखार से दिव्यांग हुए 43 बच्चों का मामला, लापरवाही पर 11 गांवों के सचिव होंगे निलंबित
पीड़ित ने एडीजी जोन वाराणसी को मामले से अवगत कराया। आरोप लगाया कि आरोपी अलग-अलग नाम से फर्म बनाकर करोड़ों का माल गोलमाल किए हैं। ठगी से बचने के लिए वे अलग-अलग राजनैतिक दलों के साथ फोटो वीडियो दिखाकर धौंस जमाते हैं। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब न्यू शास्त्री नगर मंडी गोविंदगढ़ निवासी भुवनेश्वर कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी फर्म माधो स्टील ट्रेडर्स गोविंदगढ़ मंडी में है। स्टील उद्योग गिरिया औराई व खाटू स्टील उद्योग चौरी बाजार फर्म के संचालक प्रमोद गुप्ता उर्फ मनोज गुप्ता, साहू शिवाजी निवासी चौरी बाजार ने 14 अगस्त 2024 को 1.40 करोड़ की लोहे की सरिया और पाइप खरीदा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सिर्फ 10 लाख रुपये का भुगतान किया। कई बार-बार शेष रुपयों का भुगतान कराने के लिए कहने के बाद भी जब वे रुपये नहीं दे रहे थे तो वे रुपये मांगने के लिए चौरी आए। आरोप है कि यहां शिवाजी बाबा, मनीष गुप्ता, छोटेलाल साहू व मनोज गुप्ता ने उन्हें गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
इसे भी पढ़ें; Ghazipur News: बुखार से दिव्यांग हुए 43 बच्चों का मामला, लापरवाही पर 11 गांवों के सचिव होंगे निलंबित
पीड़ित ने एडीजी जोन वाराणसी को मामले से अवगत कराया। आरोप लगाया कि आरोपी अलग-अलग नाम से फर्म बनाकर करोड़ों का माल गोलमाल किए हैं। ठगी से बचने के लिए वे अलग-अलग राजनैतिक दलों के साथ फोटो वीडियो दिखाकर धौंस जमाते हैं। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
