सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bhadohi News ›   Accused absconded from juvenile court two sub inspectors suspended in bhadohi

Bhadohi News: पेशी पर आया आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, एसपी ने दो सब इंस्पेक्टर को किया निलंबित

अमर उजाला नेटवर्क, भदोही। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 16 Sep 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार

Bhadohi News: भदोही जिले में पेशी के लिए आया किशोर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में एसपी ने दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया। 

Accused absconded from juvenile court two sub inspectors suspended in bhadohi
मौके पर मौजूद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला किशोर न्यायालय में मंगलवार को पेशी पर आया एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामले में एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। आरोपी बालिग हो चुका था और जिला कारागार में निरूद्ध था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कुल आठ से मुकदमें दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पांच टीमें लगी हैं। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

loader
Trending Videos


भदोही नगर के वार्ड नंबर 13 आलम बस्ती निवासी रफीक का पुत्र अतीक अहमद (19) के ऊपर आर्म्स एक्ट, लूटपाट, छिनैती, मारपीट और मोबाइल चोरी समेत कुल आठ मुकदमें दर्ज थे। यह सभी मुकदमें जब वह नाबालिग था, तब उसके खिलाफ दर्ज हैं। उसका मामला किशोर न्यायालय में चल रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बालिग होने के कारण उसे जिला कारागार में रखा गया था। ज्ञानुपर स्थित किशोर न्यायालय में मंगलवार को उसकी पेशी थी। दो उपनिरीक्षकों की कस्टडी में उसे किशोर न्यायालय लेकर आया गया। बताया जा रहा है कि इस बीच मौका देखकर वह फरार हो गया। भाग रहे आरोपी के पीछे पुलिस भी दौड़ी, लेकिन हरिहरनाथ मंदिर के पास किसी अज्ञात बाइक पर बैठकर वह भाग निकला। 



इसे भी पढ़ें; UP: बलिया में सोने की चेन लूटने का विरोध करने पर प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाशों ने की वारदात

इधर, आरोपी के भागने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्यूटी में लगे दोनों उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया। वहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पांच टीमें लगाई गई हैं, जो उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई है। जगह-जगह सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed