UP News: चीख में बदली किलकारी...पिता ने चार साल के मासूम को जमीन पर पटका, मौत; परिवार से हुआ था विवाद
भदोही जिले में दर्दनाक घटना से पुलिस भी हैरान हो गई। पिता ने नशे की हालत में पहले पत्नी और परिवार के लोगों से विवाद किया। इसके बाद अपने बेटे को जमीन पर पटक दिया। उसे गंभीर चोट लगी थी।
विस्तार
Bhadohi News: सुरियावां थानाक्षेत्र के गुआली गांव में शनिवार की देर रात दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। नशेड़ी पिता ने अपने चार वर्षीय बेटे की बेरहमी से जान ले लिया। घर वालों से मामूली विवाद के बाद उसने बेटे को जमीन पर पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी पिता पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों के मुताबिक, शनिवार रात करीब 11:30 बजे गुवाली गांव निवासी रामजी वनवासी शराब के नशे में घर पहुंचा। इसके बाद उसने पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया।
विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रामजी ने अपने चार वर्षीय बेटे विकास वनवासी को गोद में उठाया और जोर से जमीन पर पटक दिया। इस दौरान मासूम विकास को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बनी रही।
परिजनों में मचा कोहराम
इलाज के दौरान रविवार सुबह विकास की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मासूम की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जिस घर में कुछ घंटे पहले तक बच्चे की किलकारियां गूंजती थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पिता शराब का आदी था और अक्सर नशे की हालत में घर में झगड़ा करता था। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी मोहम्मद शकील खां ने बताया कि आरोपी पिता पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि घटना काफी गंभीर है। मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
