UP: एमएसएमई मंत्री बोले- अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए पैकेज घोषित करेगी सरकार, समस्याओं का होगा समाधान
Bhadohi News: सूक्ष्य एवं लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि इस उद्योग में निर्यातकों के अलावा लाखों बुनकर और श्रमिक जुटे हैं। इनकी आजीविका बचाने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास करने को तैयार है।

विस्तार
निर्यात नीतियों में मिल रही रियायत के अलावा सरकार जल्द ही अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए अलग से राहत पैकेज की घोषणा करेगी। सरकार कालीन समेत एमएसएमई की सभी उद्योगों को लेकर गंभीर है। सरकार मंथन कर रही है, जल्द ही एमएसएमई उद्योग से जुड़े लोगों को सरकार राहत प्रदान कर करेगी। किसी भी उद्यमी को परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है।

यह बातें भदोही के एक्स्पो मार्ट में स्थानीय उद्योग के निर्यात में आने वाली समस्याओं और समाधान के लिए आयोजित बैठक में सूक्ष्य एवं लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कही।
एमएसएमई मंत्री सचान ने कहा कि 10 फीसदी बेल आउट पैकेज की जगह सरकार आपको इससे भी ज्यादा रियायत दे सकती है। यह उद्योग संवाद कालीन उद्योग की समस्याओं को जानने और समझने को आयोजित हुआ है। निश्चित तौर पर सरकार इस संवाद से निकलने वाली बातों पर मंथन कर निर्यातकों की मदद करेगी।
सरकार के योजनाओं की दी जानकारी
कहा कि सरकार अलग-अलग उद्योग से जुड़े लोगों के साथ संवाद कर रही है। इसके पीछे उद्योग को किसी भी हाल में कमजोर न होने देना है। मैं यह वादा करता हूं कि सरकार सबसे साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी। इस समस्या को लेकर कई देशों के साथ भी बातचीत चल रही है।
कहा कि यहां से निकलने वाले सुझावों को एक साथ शामिल कर उसके समाधान का राह तलाश जाएगा। कहा कि अमेरिका ने जिस तरह से भारत पर टैरिफ थोपा है। वह अब धीरे-धीरे नरम पड़ने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के बोल बदल गए हैं। अब सरकार भी इस दिशा में कार्य कर रही है। इस दौरान पूर्व एकमाध्यक्ष रवि पाटोदिया, संजय गुप्ता, राजेश कुमार, अश्फाक अंसारी ने मंत्री को अपने सुझाव दिए।
कालीन उद्योग की गिनाई समस्याएं
एमएसएमई मंत्री के सामने सांसद डॉ. विनोद बिंद, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर और भदोही विधायक जाहिद बेग के साथ सीईपीसी चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने कालीन उद्योग की समस्याओं को रखा। बताया कि करीब 13 लाख से अधिक श्रमिकों वाले इस उद्योग में इस समय अनिश्चितता फैली है। इसको लेकर रियासतें मिल जाए तो बड़ा वर्ग को लाभ मिलेगा।
वहीं, 10 फीसदी बेलआउट पैकेज की मांग की। इसको लेकर मंत्री सचान ने कहा कि सभी समस्याओं पर विचार हो रहा है, हो सकता है कि सरकार आपको 10 फीसदी की बजाय बहुत ही बेहतर रियायत पहुंचाए। आप सभी धैर्य रखें। निर्यातकों ने मंत्री को अपना मांग पत्र भी सौंपा।
एक्सपो मार्ट के संचालन को आगे आए सीईपीसी
एमएसएमई मंत्री ने एक्सपो मार्ट का संचालन न होने पर चिंता जताई। कहा कि इसके संचालन के लिए सीईपीसी आगे आए और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठकर इसकी कार्ययोजना तैयार करें। जिससे इसका मेंटनेंश भी हो सके और संचालन भी हो सके। बनारस और भदोही के बीच स्थित इस मार्ट के संचालन से पर्यटकों का रूझान भी बढ़ेगा। इसके अलावा जिला प्रशासन को बनारस-भदोही सीमा पर प्रस्तावित स्पेशल इकोनॉमिक जोन में आ रही समस्याओं को भी दूर करने को कहा।
यह रहे मौजूद
मौके पर सांसद डॉ. विनोद बिंद, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, भदोही विधायक जाहिद बेग, अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार, अपर आयुक्त उद्योग राजकमल यादव, आयुक्त वीरेन्द्र कुमार डीएम शैलेष कुमार, एसपी अभिमन्यु मांगलिक के अलावा पूर्व एकमाध्यक्ष गुलामन अंसारी, वासिफ अंसारी, सूर्यमणि तिवारी, असलम महबूब, इम्तीयाज अहमद, शमीम अंसारी, भरतलाल मौर्य आदि रहे। संचालन एकमा के मानद सचिव पीयूष बरनवाल ने किया।