{"_id":"6975376e54237abd9e030c83","slug":"samadhan-diwas-out-of-62-applications-only-one-revenue-was-resolved-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-138136-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"समाधान दिवस : 62 प्रार्थना पत्रों में राजस्व का सिर्फ एक निस्तारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
समाधान दिवस : 62 प्रार्थना पत्रों में राजस्व का सिर्फ एक निस्तारित
विज्ञापन
विज्ञापन
-डीएम और एसपी ने ज्ञानपुर में सुनी फरियाद, निरीक्षक को दिया निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्ञानपुर। जिले के सभी नौ थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें 62 में पांच पुलिस और एक राजस्व का मामला निस्तारित हो सका। 62 प्रार्थना पत्रों में 56 राजस्व विभाग से जुड़े रहे। इसमें सिर्फ एक का निस्तारण किया गया। 55 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया गया।
डीएम शैलेष कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने ज्ञानपुर कोतवाली में शिकायतें सुनीं। डीएम ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया कि दूर-दराज से आने वाली जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनी जाएं। संयुक्त टीमें मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण करें। फरियादियों को परेशान न होना पड़े। भदोही कोतवाली में एसडीएम अरुण गिरी, सीओ अशोक कुमार मिश्रा की मौजूदगी में शिकायतें सुनी गईं। सुरियावां में 10 मामले राजस्व विभाग के आए किसी का निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी आदि रहे। दुर्गागंज थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता ने आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान 10 लोगों ने अपने-अपने आवेदन दिए, जिनमें से तीन का निस्तारण किया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक सत्य नारायण सिंह यादव, राजेश सिंह, रमेश कुमार, हल्का लेखपाल मूलचंद, अवनीश, कमलेश दुबे आदि रहे। सभी थानों में 62 मामले आए। इसमें 56 राजस्व और छह पुलिस विभाग से जुड़े रहे। पुलिस के सभी छह और राजस्व का एक मामला निस्तारित किया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्ञानपुर। जिले के सभी नौ थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें 62 में पांच पुलिस और एक राजस्व का मामला निस्तारित हो सका। 62 प्रार्थना पत्रों में 56 राजस्व विभाग से जुड़े रहे। इसमें सिर्फ एक का निस्तारण किया गया। 55 मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया गया।
डीएम शैलेष कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने ज्ञानपुर कोतवाली में शिकायतें सुनीं। डीएम ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया कि दूर-दराज से आने वाली जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनी जाएं। संयुक्त टीमें मौके पर जाकर मामलों का निस्तारण करें। फरियादियों को परेशान न होना पड़े। भदोही कोतवाली में एसडीएम अरुण गिरी, सीओ अशोक कुमार मिश्रा की मौजूदगी में शिकायतें सुनी गईं। सुरियावां में 10 मामले राजस्व विभाग के आए किसी का निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर थाना प्रभारी मनीष द्विवेदी आदि रहे। दुर्गागंज थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता ने आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान 10 लोगों ने अपने-अपने आवेदन दिए, जिनमें से तीन का निस्तारण किया गया। इस मौके पर उप निरीक्षक सत्य नारायण सिंह यादव, राजेश सिंह, रमेश कुमार, हल्का लेखपाल मूलचंद, अवनीश, कमलेश दुबे आदि रहे। सभी थानों में 62 मामले आए। इसमें 56 राजस्व और छह पुलिस विभाग से जुड़े रहे। पुलिस के सभी छह और राजस्व का एक मामला निस्तारित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
