{"_id":"6975364e4f75782a2a055651","slug":"the-resolution-of-developed-india-will-be-fulfilled-only-from-up-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-138137-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: विकसित भारत का संकल्प यूपी से ही होगा पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: विकसित भारत का संकल्प यूपी से ही होगा पूरा
विज्ञापन
विकास भवन पर यूपी दिवस पर लाभार्थी को चेक देते पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सोहन श्रीमाली। स्रोत: सूच
विज्ञापन
-यूपी दिवस पर विकास भवन में हुए विविध कार्यक्रम, कई विभागों के लगे स्टॉल
-विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाणपत्र वितरित
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्ञानपुर। विकास भवन परिसर में शनिवार को यूपी स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें जिले के चहुंमुखी विकास का संकल्प लेते हुए बालिकाओं के उत्थान की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनियां लगाई गईं। इनके जरिए लोगों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा रही है। उन्होंने आधुनिक काल से लेकर वर्तमान तक उत्तर प्रदेश के स्थापना विषयक विभिन्न चरणों को रेखांकित किया। सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने कहा कि देश और प्रदेश का विकास गांव से होकर गुजरता है। डबल इंजन की सरकार गांव के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। यूपी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अंत्योदय आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर, सपा विधायक जाहिद बेग, निषाद पार्टी के विधायक विपुल दूबे, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख औराई बृजमोहन मिश्रा विकास ने कहा कि यूपी और देश के विकास में भदोही का भी बड़ा योगदान है। डीएम शैलेष कुमार ने कहा कि यूपी अनूठी कला संस्कृति और परंपराओं के तौर पर जाना जाता है। आज देश की प्रगति में उत्तर प्रदेश का विशिष्ट स्थान है। मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने यूपी दिवस की प्रासंगिकता पर बल दिया। अंत में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किट का वितरण किया गया। इस मौके पर एसपी अभिमन्यु मांगलिक, चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद, डीसी अनुराग राय, बीएसए शिवम पांडेय, डीडीओ ज्ञान प्रकाश, पीडी आदित्य कुमार, प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, डीडी कृषि अश्वनी सिंह, डीआईओएस अंशुमान, डीपीआरओ संजय मिश्रा आदि रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -
इन विभागों के लगे स्टॉल, यूपी के विकास को दिखाया
यूपी दिवस समारोह में जिन विभागों के स्टॉल लगाए गए उनमें मुख्य रूप से पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, डॉयट, मनरेगा, प्रोबेशन विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पशुपालन विभाग, डूडा, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र, श्रम विभाग, बैंक, नाबार्ड, जल निगम, गन्ना विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कौशल विकास, एनआरएलएम सहित अन्य विभागों के स्टॉल एवं प्रदर्शनियां शामिल थीं।
Trending Videos
-विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाणपत्र वितरित
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्ञानपुर। विकास भवन परिसर में शनिवार को यूपी स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें जिले के चहुंमुखी विकास का संकल्प लेते हुए बालिकाओं के उत्थान की दिशा में कदम बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल और प्रदर्शनियां लगाई गईं। इनके जरिए लोगों ने जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा रही है। उन्होंने आधुनिक काल से लेकर वर्तमान तक उत्तर प्रदेश के स्थापना विषयक विभिन्न चरणों को रेखांकित किया। सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने कहा कि देश और प्रदेश का विकास गांव से होकर गुजरता है। डबल इंजन की सरकार गांव के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। यूपी की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अंत्योदय आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर, सपा विधायक जाहिद बेग, निषाद पार्टी के विधायक विपुल दूबे, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख औराई बृजमोहन मिश्रा विकास ने कहा कि यूपी और देश के विकास में भदोही का भी बड़ा योगदान है। डीएम शैलेष कुमार ने कहा कि यूपी अनूठी कला संस्कृति और परंपराओं के तौर पर जाना जाता है। आज देश की प्रगति में उत्तर प्रदेश का विशिष्ट स्थान है। मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविंद शुक्ल ने यूपी दिवस की प्रासंगिकता पर बल दिया। अंत में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किट का वितरण किया गया। इस मौके पर एसपी अभिमन्यु मांगलिक, चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, प्रमुख अभोली प्रियंका बिंद, डीसी अनुराग राय, बीएसए शिवम पांडेय, डीडीओ ज्ञान प्रकाश, पीडी आदित्य कुमार, प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, डीडी कृषि अश्वनी सिंह, डीआईओएस अंशुमान, डीपीआरओ संजय मिश्रा आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन विभागों के लगे स्टॉल, यूपी के विकास को दिखाया
यूपी दिवस समारोह में जिन विभागों के स्टॉल लगाए गए उनमें मुख्य रूप से पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, डॉयट, मनरेगा, प्रोबेशन विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, पशुपालन विभाग, डूडा, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र, श्रम विभाग, बैंक, नाबार्ड, जल निगम, गन्ना विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कौशल विकास, एनआरएलएम सहित अन्य विभागों के स्टॉल एवं प्रदर्शनियां शामिल थीं।
