{"_id":"4844838281609f925e9b4a9bee192c4a","slug":"the-disqualification-of-ten-candidates-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"दस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दस प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
ब्यूरो, भदोही, अमर उजाला
Updated Tue, 06 Oct 2015 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
द्वितीय चरण के लिए औराई ब्लाक में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को पूरी हुई। जिला पंचायत के चार और बीडीसी के छह प्रत्याशियों का नामांकन पत्र खामियों के चलते निरस्त कर दिया गया। मंगलवार को नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा।
द्वितीय चरण में 13 अक्टूबर को औराई ब्लाक के छह जिला पंचायत और 159 बीडीसी के वार्डों के लिए मतदान होगा। करीब एक सप्ताह में नामांकन पत्रों की खरीद, नामांकन दाखिला के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद दस पर्चे खारिज किए गए। औराई ब्लाक के जिला पंचायत के आरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन में खामियां मिलने पर वार्ड नंबर 25 की प्रत्याशी शमसुन्निशां पत्नी इकराम, उषा देवी पत्नी सुरेश कुुमार बिंद, वार्ड 24 की प्रत्याशी शीजा देवी पत्नी भोलानाथ, वार्ड 26 की प्रत्याशी पूजा पत्नी महेंद्र का पर्चा निरस्त किया गया। आरओ के मुताबिक अब 131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। मंगलवार को नाम वापसी संग प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। बीडीसी के आरओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि वार्ड 84 से महेंद्र वर्मा, वार्ड 68 से मुकुना देवी, आरती, 69 से संतारा, वार्ड 62 से सुशीला और पार्वती का पर्चा निरस्त किया गया है। छह प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त होने से 941 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
Trending Videos
द्वितीय चरण में 13 अक्टूबर को औराई ब्लाक के छह जिला पंचायत और 159 बीडीसी के वार्डों के लिए मतदान होगा। करीब एक सप्ताह में नामांकन पत्रों की खरीद, नामांकन दाखिला के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद दस पर्चे खारिज किए गए। औराई ब्लाक के जिला पंचायत के आरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नामांकन में खामियां मिलने पर वार्ड नंबर 25 की प्रत्याशी शमसुन्निशां पत्नी इकराम, उषा देवी पत्नी सुरेश कुुमार बिंद, वार्ड 24 की प्रत्याशी शीजा देवी पत्नी भोलानाथ, वार्ड 26 की प्रत्याशी पूजा पत्नी महेंद्र का पर्चा निरस्त किया गया। आरओ के मुताबिक अब 131 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं। मंगलवार को नाम वापसी संग प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। बीडीसी के आरओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि वार्ड 84 से महेंद्र वर्मा, वार्ड 68 से मुकुना देवी, आरती, 69 से संतारा, वार्ड 62 से सुशीला और पार्वती का पर्चा निरस्त किया गया है। छह प्रत्याशियों का पर्चा निरस्त होने से 941 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन