{"_id":"691f6672c83bfd4f12046f11","slug":"heavy-vehicle-entered-no-entry-zone-causing-traffic-jam-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-134958-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: नो इंट्री में घुसा भारी वाहन, लगा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: नो इंट्री में घुसा भारी वाहन, लगा जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, भदोही
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:35 AM IST
विज्ञापन
डायट में गणित प्रदर्शनी देखते डायट प्राचार्य विकास चौधरी। स्रोत डायट
विज्ञापन
भदोही। शहर में हर दिन जाम की समस्या आम हो गई है। कई प्रमुख चौराहे तो ऐसे हैं जहां भारी वाहनों के नहीं होने पर जाम लगता है। नो इंट्री के समय भारी वाहन के शहर में प्रवेश करने से जाम लगता है जिससे लोगों को परेशानी होती है। बृहस्पतिवार को भी शहर में जाम लगा रहा।
बृहस्पतिवार को भदोही नगर के मेन रोड लिप्पन तिराहे के पास शाम पांच बजे एक ट्रक नो इंट्री में घुस गया जिससे जाम लग गया। अब लोग सवाल कर रहे हैं, जब प्रवेश के सभी मुहाने पर पुलिस की ड्यूटी हैं तो भारी वाहन कैसे अंदर आ जाते हैं। नगर में प्रतिदिन भारी मात्रा में यार्न और अन्य सामान आता है।
यहां से कालीन दूसरे प्रांतों को जाते भी हैं, लेकिन इन भारी वाहनों से लगने वाले जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक भारी वाहनों लिए नो इंट्री घोषित किया हुआ है। देखा जा रहा है कि नो इंट्री के समय भी भारी वाहन नगर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।
शहर के अंदर आने के सभी रास्तों पर पुलिस तैनात रहती है, ताकि नो इंट्री का गंभीरता से पालन कराया जाए। इसके बाद भी भारी वाहन शहर के अंदर दिख जाने से जाम की समस्या खड़ी हो गई। कांग्रेस नेता हसनैन अंसारी ने कहा कि शहर में लिप्पन तिराहा और पकरी तिराहे पर पहले से ही जाम की समस्या है। भारी वाहनों को प्रवेश ना दिए जाने से दूसरे क्षेत्रों में काफी हद तक समस्या को काबू पाया जा सका, लेकिन अक्सर नो इंट्री के समय भारी वाहन नगर में प्रवेश कर यातायात व्यवस्था बिगाड़ देते हैं। उन्होंने यातायात प्रभारी से नो इंट्री के फरमान को कड़ाई से पालन कराए जाने की मांग की।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को भदोही नगर के मेन रोड लिप्पन तिराहे के पास शाम पांच बजे एक ट्रक नो इंट्री में घुस गया जिससे जाम लग गया। अब लोग सवाल कर रहे हैं, जब प्रवेश के सभी मुहाने पर पुलिस की ड्यूटी हैं तो भारी वाहन कैसे अंदर आ जाते हैं। नगर में प्रतिदिन भारी मात्रा में यार्न और अन्य सामान आता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां से कालीन दूसरे प्रांतों को जाते भी हैं, लेकिन इन भारी वाहनों से लगने वाले जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुबह आठ बजे से सायं छह बजे तक भारी वाहनों लिए नो इंट्री घोषित किया हुआ है। देखा जा रहा है कि नो इंट्री के समय भी भारी वाहन नगर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।
शहर के अंदर आने के सभी रास्तों पर पुलिस तैनात रहती है, ताकि नो इंट्री का गंभीरता से पालन कराया जाए। इसके बाद भी भारी वाहन शहर के अंदर दिख जाने से जाम की समस्या खड़ी हो गई। कांग्रेस नेता हसनैन अंसारी ने कहा कि शहर में लिप्पन तिराहा और पकरी तिराहे पर पहले से ही जाम की समस्या है। भारी वाहनों को प्रवेश ना दिए जाने से दूसरे क्षेत्रों में काफी हद तक समस्या को काबू पाया जा सका, लेकिन अक्सर नो इंट्री के समय भारी वाहन नगर में प्रवेश कर यातायात व्यवस्था बिगाड़ देते हैं। उन्होंने यातायात प्रभारी से नो इंट्री के फरमान को कड़ाई से पालन कराए जाने की मांग की।