{"_id":"691f660e3c52235c480fb40b","slug":"people-from-50-villages-will-be-cut-off-from-direct-contact-with-the-headquarters-for-217-days-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-134928-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: 50 गांवों के लोगों का 217 दिनों तक टूटा रहेगा मुख्यालय से सीधा संपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: 50 गांवों के लोगों का 217 दिनों तक टूटा रहेगा मुख्यालय से सीधा संपर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, भदोही
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
जिला स्टेडियम में मेडल के साथ बैठे खिलाड़ी। स्रोत विभाग
विज्ञापन
ज्ञानपुर। जिले के मोढ़-सरपतहां मार्ग पर डीएम आवास के समीप मोरवा नदी पर चार करोड़ 23 लाख की लागत से लघु सेतु का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 217 दिनों तक (सात माह पांच दिन) मुख्यालय समेत मोढ़ क्षेत्र के करीब 50 गांवों के लोगों का मुख्यालय से सीधा संपर्क टूटा रहेगा। इस दौरान इन गांवों के लोगों को 12 से 15 किलोमीटर अतिरिक्त चक्कर लगाकर मुख्यालय आना पड़ेगा।
लघु सेतु के निर्माण के चलते 25 नवंबर 2025 से 30 जून 2026 तक के लिए प्रशासन ने रूट को डायवर्ट कर दिया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी। जिले के दक्षिणी छोर पर गंगा और उत्तरी छोर पर दो छोटी नदियां मोरवा और वरुणा बहती हैं। इन पर दो से ढाई दशक पूर्व बनाए गए सेतु जर्जर हो चुके हैं। इन पर पुराने जर्जर सेतु को तोड़कर दूसरा सेतु बनाया जाएगा।
ज्ञानपुर, सरपतहां से होकर मोढ़ तक जाने वाले मार्ग पर डीएम आवास के पास मोरवा नदी पर बना पुल भी जर्जर हो चुका है। एक साल पूर्व इस पर लघु सेतु के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद चार करोड़ 23 लाख की लागत से इस पुल का निर्माण कराया जाना है।
पुलिस निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी ने कवायद शुरू कर दी है। करीब तीन दिनों के बाद प्रशासन ने उक्त लघु सेतु के निर्माण के लिए रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। 25 नवंबर से 30 जून 2026 तक ज्ञानपुर के सरपतहां मार्ग से मोढ़ एवं उसके आसपास के बाजार और गांव में जाने के लिए लोगों को दूसरा रास्ता पकड़ना पड़ेगा।
-- -- -- -- -
12 से 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी करनी होगी तय
मोढ़ सरपतहां मार्ग पर डीएम आवास के पास मोरवा नदी पर बनने वाले लघु के निर्माण के दौरान ज्ञानपुर और मोढ़ के तरफ से आने-जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट करने से एक किमी का सफर करने के लिए 12 से 15 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। डीएम आवास से सटे नंदापुर, कांवल की मुख्यालय से दूरी मात्र एक से दो किमी है। रूट डायवर्ट होने से अब दुपहिया से लेकर चार पहिया, हल्के भारी वाहन अजयपुर, देवनाथपुर, ज्ञानपुर होकर आएंगे। इसी तरह मोढ़ जाने के लिए लोगों को पाली, चककलूटी होकर आना होगा। दोनों तरफ से ज्ञानपुर की दूरी करीब 12 से 15 किमी हो जाएगी। इसी तरह लखनों, जोरईं, सिंहपुर, भुड़की, भिदिउरा, कंसापुर, वेदपुर से मोढ़ की तरफ जाने के लिए उन्हीं रास्तों से होकर जाना पड़ेगा। रूट डायवर्जन से नंदापुर, अजयपुर, चककलूटी, गजधरा, कांवल, पूरे गड़ेरिया, जमुनीपुर अठगवां, मोढ़, कोछिया, पलवारपुर, पूरेरिसाल, पुरानी मोढ़, जयसिंहपुर समेत करीब 50 गांव प्रभावित होंगे।
-- -- -- -- -- -- --
वर्जन
मोरवा नदी पर चार करोड़ 23 लाख से लघु सेतु का निर्माण होना है। रूट डायवर्जन की तिथि तय कर दी गई है। 25 नवंबर से इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
- सुभाष चंद्र मौर्या, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
Trending Videos
लघु सेतु के निर्माण के चलते 25 नवंबर 2025 से 30 जून 2026 तक के लिए प्रशासन ने रूट को डायवर्ट कर दिया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी। जिले के दक्षिणी छोर पर गंगा और उत्तरी छोर पर दो छोटी नदियां मोरवा और वरुणा बहती हैं। इन पर दो से ढाई दशक पूर्व बनाए गए सेतु जर्जर हो चुके हैं। इन पर पुराने जर्जर सेतु को तोड़कर दूसरा सेतु बनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानपुर, सरपतहां से होकर मोढ़ तक जाने वाले मार्ग पर डीएम आवास के पास मोरवा नदी पर बना पुल भी जर्जर हो चुका है। एक साल पूर्व इस पर लघु सेतु के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद चार करोड़ 23 लाख की लागत से इस पुल का निर्माण कराया जाना है।
पुलिस निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी ने कवायद शुरू कर दी है। करीब तीन दिनों के बाद प्रशासन ने उक्त लघु सेतु के निर्माण के लिए रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया है। 25 नवंबर से 30 जून 2026 तक ज्ञानपुर के सरपतहां मार्ग से मोढ़ एवं उसके आसपास के बाजार और गांव में जाने के लिए लोगों को दूसरा रास्ता पकड़ना पड़ेगा।
12 से 15 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी करनी होगी तय
मोढ़ सरपतहां मार्ग पर डीएम आवास के पास मोरवा नदी पर बनने वाले लघु के निर्माण के दौरान ज्ञानपुर और मोढ़ के तरफ से आने-जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट करने से एक किमी का सफर करने के लिए 12 से 15 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। डीएम आवास से सटे नंदापुर, कांवल की मुख्यालय से दूरी मात्र एक से दो किमी है। रूट डायवर्ट होने से अब दुपहिया से लेकर चार पहिया, हल्के भारी वाहन अजयपुर, देवनाथपुर, ज्ञानपुर होकर आएंगे। इसी तरह मोढ़ जाने के लिए लोगों को पाली, चककलूटी होकर आना होगा। दोनों तरफ से ज्ञानपुर की दूरी करीब 12 से 15 किमी हो जाएगी। इसी तरह लखनों, जोरईं, सिंहपुर, भुड़की, भिदिउरा, कंसापुर, वेदपुर से मोढ़ की तरफ जाने के लिए उन्हीं रास्तों से होकर जाना पड़ेगा। रूट डायवर्जन से नंदापुर, अजयपुर, चककलूटी, गजधरा, कांवल, पूरे गड़ेरिया, जमुनीपुर अठगवां, मोढ़, कोछिया, पलवारपुर, पूरेरिसाल, पुरानी मोढ़, जयसिंहपुर समेत करीब 50 गांव प्रभावित होंगे।
वर्जन
मोरवा नदी पर चार करोड़ 23 लाख से लघु सेतु का निर्माण होना है। रूट डायवर्जन की तिथि तय कर दी गई है। 25 नवंबर से इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
- सुभाष चंद्र मौर्या, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी।