{"_id":"659251b7be03f6f15c094c01","slug":"truck-drivers-strike-over-new-motor-vehicle-act-and-created-traffic-jam-on-varanasi-prayagraj-highway-2024-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भड़के ट्रक चालक, वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: नए मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर भड़के ट्रक चालक, वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 01 Jan 2024 11:16 AM IST
सार
मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के विरोध में चालकों ने चक्काजाम कर दिया है। नए साल का पहला दिन होने के कारण छोटे-बड़े सभी वाहन फंसे हुए हैं। भदोही सीमा से ही जाम शुरू हो गया है।
विज्ञापन
Bhadohi traffic
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन को लेकर सोमवार को ट्रक चालकों का गुस्सा भड़क गया। ट्रक चालकों ने सोमवार को वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के उत्तरी लेन को जाम कर दिया। वाराणसी-भदोही सीमा कटका स्टेशन के पास शुरू हुआ चक्काजाम महराजगंज के आगे तक पहुंच गया। जिससे हाईवे के उत्तरी लेन 12 किमी से भी लंबा जाम लग गया है। ट्रक चालकों ने नारेबाजी करते हुए एक्ट में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग की।
Trending Videos
ट्रक चालकों ने एक्ट में संशोधन को काला कानून बताया। कहा कि स एक्ट में वाहनों के चालक को 12 साल की सजा का प्रावधान है और उस पर सात लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। चालकों ने कहा कि ट्रक चालक दिन रात कड़ी मेहनत कर परिवार का खर्चा चलाते हैं। अब इस कानून से वह कहां से इतना बड़ा जुर्माना दे सकेंगे। यह सीधा-सीधा हमारा उत्पीड़न है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालकों के प्रदर्शन के कारण कारण हाईवे पर 12 किमी लंबा जाम लग गया है। वाराणसी जाने वाले उत्तरी लेन पर छोटे-बड़े सभी वाहन फंसे हुए हैं। नए साल का पहला दिन होने के कारण तमाम लोग वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। वे जाम में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही औराई सीओ उमेश्वर प्रभात सहित कोतवाल मौके पर पहुंच कर ट्रक चालकों को समझाने में जुटे हुए हैं।