{"_id":"6963fcc2c4310962580b397f","slug":"a-couple-was-taken-hostage-and-1000-chickens-and-earrings-were-stolen-bijnor-news-c-27-1-bij1007-169660-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: दंपती को बंधक बनाकर एक हजार मुर्गे-मुर्गी और कुंडल लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: दंपती को बंधक बनाकर एक हजार मुर्गे-मुर्गी और कुंडल लूटे
विज्ञापन
विज्ञापन
हीमपुर दीपा। गांव माहू में मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे दंपती को बदमाशों ने बंधक बनाकर लगभग एक हजार मुर्गे-मुर्गी व कुंडल लूट लिए। बदमाशों ने दोनों के हाथ-पांव बांध दिए और उनके मुंह पर टेप लगा दी।
थाना क्षेत्र के गांव माहू के पास सालवा एग्रो कंपनी गजरौला का एक मुर्गी फार्म है। इस पर गांव माहू निवासी अर्जुन सिंह कमीशन एजेंट के रूप में काम करता है। शनिवार की रात्रि फार्म पर अर्जुन व उसकी पत्नी सोए हुए थे। उनका कहना है कि आठ-दस बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए डरा-धमकाकर मुंह पर टेप लगा दी और दोनों के हाथ-पैर बांधकर चारपाई पर लिटा दिया। बदमाश फार्म से लगभग एक हजार मुर्गे-मुर्गी व पत्नी के कुंडल लूटकर भाग गए।
सुबह होने पर ग्रामीणों द्वारा बंधन मुक्त करने पर ग्रामीणों को आपबीती बताई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीओ चांदपुर देश दीपक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीओ चांदपुर देशदीपक ने बताया कि एक दिन पहले ही कंपनी के मैनेजर ने मुर्गी फार्म पर विजिट की थी। जिसने चौकीदारी करने वाले दंपती से रविवार या सोमवार को ही मुर्गो की सप्लाई होने की बात कही। ऐसे में सप्लाई से एक दिन पहले ही लूट की सूचना पूरी तरह से संंदिग्ध है। शुरुआती जांच में ही दंपती के अलग अलग लिए गए बयानों में विरोधाभास नजर आया है।प
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव माहू के पास सालवा एग्रो कंपनी गजरौला का एक मुर्गी फार्म है। इस पर गांव माहू निवासी अर्जुन सिंह कमीशन एजेंट के रूप में काम करता है। शनिवार की रात्रि फार्म पर अर्जुन व उसकी पत्नी सोए हुए थे। उनका कहना है कि आठ-दस बदमाशों ने उनके साथ मारपीट करते हुए डरा-धमकाकर मुंह पर टेप लगा दी और दोनों के हाथ-पैर बांधकर चारपाई पर लिटा दिया। बदमाश फार्म से लगभग एक हजार मुर्गे-मुर्गी व पत्नी के कुंडल लूटकर भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह होने पर ग्रामीणों द्वारा बंधन मुक्त करने पर ग्रामीणों को आपबीती बताई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीओ चांदपुर देश दीपक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सीओ चांदपुर देशदीपक ने बताया कि एक दिन पहले ही कंपनी के मैनेजर ने मुर्गी फार्म पर विजिट की थी। जिसने चौकीदारी करने वाले दंपती से रविवार या सोमवार को ही मुर्गो की सप्लाई होने की बात कही। ऐसे में सप्लाई से एक दिन पहले ही लूट की सूचना पूरी तरह से संंदिग्ध है। शुरुआती जांच में ही दंपती के अलग अलग लिए गए बयानों में विरोधाभास नजर आया है।प