{"_id":"68657a664a45ccfde105ea70","slug":"a-report-of-illegal-petroleum-trade-has-been-filed-against-eight-people-including-a-husband-and-wife-bijnor-news-c-27-1-smrt1043-153699-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: पति-पत्नी सहित आठ के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध कारोबार की रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: पति-पत्नी सहित आठ के खिलाफ पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध कारोबार की रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन


- एसडीएम और पूर्ति विभाग ने छापे के दौरान पकड़ा था पेट्रोलियम पदार्थ
संवाद न्यूज एजेंरी
नजीबाबाद। आदर्शनगर निवासी पति-पत्नी सहित आठ लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में पेट्रोलियम पदार्थ का अवैध कारोबार करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पूर्ति निरीक्षक अमित कुमार ने आदर्शनगर निवासी विपिन कुमार उसकी पत्नी नीरा सहित आठ लोगों के खिलाफ डीजल और पेट्रोल का एक खेत में अवैध रूप से कारोबार का मामला दर्ज कराया है। इनमें बदायूं वाहन चालक और चांदपुर के आरोपी शामिल हैं।
एसडीएम विजय शंकर ने ग्राम पंचायत पूरनपुर नरोत्तम के राजस्व गांव हाजीपुर क्षेत्र में एक खेत से डीजल और पेट्रोल का अवैध कारोबार पड़ा था।
मुखबिर की सूचना पर की गई छापे की करवाई में पूर्ति निरीक्षक नजीबाबाद अमित कुमार, पूर्ति निरीक्षक किरतपुर विनीत कुमार की टीम ने लक्ष्मी कत्था फैक्ट्री क्षेत्र के एक खेत से तीन ड्रम में रखा 600 लीटर डीजल, एक ड्रम में रखा 200 लीटर पेट्रोल, खाली ड्रम, पेट्रोलियम पदार्थ नापने का गेज, खाली बर्तन आदि बरामद किए थे। मौके से एक छोटा हाथी वाहन भी बरामद किया गया था।
एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति अधिकारी अमित कुमार की ओर से दर्ज रिपोर्ट में विपिन कुमार, पत्नी नीरा, मो.फरीद, देवेंद्र कुमार, सादिक, शाकिर, सुमित, अंकित और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्रशासन को पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध कारोबार की लिखित शिकायत शहजाद, संतराम, धर्मेंद्र, पिंटू और योगेश के द्वारा की गई थी। अनुमान है कि नजीबाबाद स्थित ऑयल डिपो क्षेत्र से आवागमन करने वाले टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी कर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद फरोख्त की जा रही थी।
विज्ञापन
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंरी
नजीबाबाद। आदर्शनगर निवासी पति-पत्नी सहित आठ लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में पेट्रोलियम पदार्थ का अवैध कारोबार करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पूर्ति निरीक्षक अमित कुमार ने आदर्शनगर निवासी विपिन कुमार उसकी पत्नी नीरा सहित आठ लोगों के खिलाफ डीजल और पेट्रोल का एक खेत में अवैध रूप से कारोबार का मामला दर्ज कराया है। इनमें बदायूं वाहन चालक और चांदपुर के आरोपी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम विजय शंकर ने ग्राम पंचायत पूरनपुर नरोत्तम के राजस्व गांव हाजीपुर क्षेत्र में एक खेत से डीजल और पेट्रोल का अवैध कारोबार पड़ा था।
मुखबिर की सूचना पर की गई छापे की करवाई में पूर्ति निरीक्षक नजीबाबाद अमित कुमार, पूर्ति निरीक्षक किरतपुर विनीत कुमार की टीम ने लक्ष्मी कत्था फैक्ट्री क्षेत्र के एक खेत से तीन ड्रम में रखा 600 लीटर डीजल, एक ड्रम में रखा 200 लीटर पेट्रोल, खाली ड्रम, पेट्रोलियम पदार्थ नापने का गेज, खाली बर्तन आदि बरामद किए थे। मौके से एक छोटा हाथी वाहन भी बरामद किया गया था।
एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति अधिकारी अमित कुमार की ओर से दर्ज रिपोर्ट में विपिन कुमार, पत्नी नीरा, मो.फरीद, देवेंद्र कुमार, सादिक, शाकिर, सुमित, अंकित और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्रशासन को पेट्रोलियम पदार्थ के अवैध कारोबार की लिखित शिकायत शहजाद, संतराम, धर्मेंद्र, पिंटू और योगेश के द्वारा की गई थी। अनुमान है कि नजीबाबाद स्थित ऑयल डिपो क्षेत्र से आवागमन करने वाले टैंकरों से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी कर अवैध रूप से पेट्रोलियम पदार्थों की खरीद फरोख्त की जा रही थी।