{"_id":"69614b120f93d6a10309d462","slug":"a-teenager-who-went-to-buy-clothes-was-molested-and-was-tried-to-be-dragged-into-a-shop-bijnor-news-c-27-1-bij1007-169555-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: कपड़ा लेने गई किशोरी से अश्लील हरकत, दुकान में खींचने का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: कपड़ा लेने गई किशोरी से अश्लील हरकत, दुकान में खींचने का प्रयास
विज्ञापन
विज्ञापन
स्योहारा। नगर के अब्दुल्ला मार्केट में कपड़े की दुकान पर खरीदारी करने गई 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुकानदार ने अश्लील हरकत करते हुए अंदर खींचने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर मौके पर हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बृहस्पतिवार की शाम नगर के अब्दुल्ला मार्केट स्थित सितार नामक युवक की कपड़े की दुकान पर एक किशोरी कपड़ा खरीदने गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने बिना रुपये लिए कपड़ा देने का लालच देकर किशोरी को बहकाने का प्रयास किया। इसके बाद उसने अश्लील हरकत करते हुए किशोरी को दुकान के अंदर खींचने की कोशिश की। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी अभद्र व्यवहार करने लगा।
घटना को लेकर किशोरी ने दुकान पर हंगामा कर दिया, जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। किशोरी ने तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामला अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति बनने लगी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों ने रोष जताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी दुकानदार सितार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ धामपुर अभय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
Trending Videos
बृहस्पतिवार की शाम नगर के अब्दुल्ला मार्केट स्थित सितार नामक युवक की कपड़े की दुकान पर एक किशोरी कपड़ा खरीदने गई थी। आरोप है कि दुकानदार ने बिना रुपये लिए कपड़ा देने का लालच देकर किशोरी को बहकाने का प्रयास किया। इसके बाद उसने अश्लील हरकत करते हुए किशोरी को दुकान के अंदर खींचने की कोशिश की। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी अभद्र व्यवहार करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना को लेकर किशोरी ने दुकान पर हंगामा कर दिया, जिससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। किशोरी ने तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामला अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति बनने लगी, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों ने रोष जताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी दुकानदार सितार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सीओ धामपुर अभय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।