{"_id":"68fe654ae094922da80eb437","slug":"an-old-woman-who-went-to-the-forest-died-family-mourns-bijnor-news-c-27-1-bij1010-163621-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: जंगल गई वृद्धा की मौत, परिजनों में शोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: जंगल गई वृद्धा की मौत, परिजनों में शोक
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sun, 26 Oct 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नूरपुर/ राजा का ताजपुर। रविवार की सुबह करीब दस बजे घर से जंगल लकड़ी बीनने गई बाला (65) की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई।
गांव राजा का ताजपुर के मोहल्ला खलियापार निवासी बाला (65) काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह बाला अकेली खेत पर लकड़ी लेने के लिए चली गई, गांव से कुछ दूर मुस्सेपुर मार्ग पर सड़क किनारे पड़े शव को देख राहगीरों ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी जिसके बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव परिजन को सौंप दिया। मृतका के बेटे नरेंद्र उर्फ सोनू ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है।
गांव राजा का ताजपुर के मोहल्ला खलियापार निवासी बाला (65) काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह बाला अकेली खेत पर लकड़ी लेने के लिए चली गई, गांव से कुछ दूर मुस्सेपुर मार्ग पर सड़क किनारे पड़े शव को देख राहगीरों ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी जिसके बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव परिजन को सौंप दिया। मृतका के बेटे नरेंद्र उर्फ सोनू ने किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन