{"_id":"68fe687ae74a728ef301834e","slug":"bijnor-news-bijnor-news-c-14-1-mrt1009-1011737-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"गंगा मेला : मीना के बजाए अबकी बार होगा बिजनौर और चांदपुर बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गंगा मेला : मीना के बजाए अबकी बार होगा बिजनौर और चांदपुर बाजार
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Sun, 26 Oct 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
बिजनौर में विदुर कुटी के सामने गंगा स्नान मेले की तैयारियों का जायजा लेते जिला पंचायत अध्यक्ष स
विज्ञापन
बिजनौर/गंज दारानगर। महात्मा विदुर की तपोभूमि पर लगने वाले गंगा स्नान मेले में इस बार महिलाओं के लिए अलग घाट बनाए जा रहे हैं। मीना बाजार के बजाए अबकी बार यह बिजनौर और चांदपुर बाजार कहलाएगा। फिलहाल मेला आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने भी मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जिला पंचायत मेला आयोजन कराता है। मेला क्षेत्र को छह जोन में बांटा गया है। विदुर कुटी मंदिर से करीब ढाई किलोमीटर दूर गंगा के किनारे विशाल क्षेत्र में तंबू लगाए जा रहे हैं।
शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने खाका तैयार किया है। इस बार ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। जिला पंचायत के जेई सुशील कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। महिलाओं के लिए अलग से घाट बनाए जा रहे है। उधर दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के लिए जगह चिन्हित करनी शुरू कर दी है। इस बार गंगा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएगे। मेले के मुख्य द्वार पर एक पुलिस दल का एक दस्ता तैनात रहेगा जो श्रद्धालुओं को घाट व बाजार के विषय में जानकारी देकर मदद करेगा। श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए 24 घंटे गोताखोर व मोटर वोट से निगरानी की जाएगी। इस बार एक जल चौकी भी बनाई जानी है। हर चौराहे पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।
रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने भी मेला स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जिला पंचायत मेला आयोजन कराता है। मेला क्षेत्र को छह जोन में बांटा गया है। विदुर कुटी मंदिर से करीब ढाई किलोमीटर दूर गंगा के किनारे विशाल क्षेत्र में तंबू लगाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शरारती तत्वों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने खाका तैयार किया है। इस बार ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। जिला पंचायत के जेई सुशील कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। महिलाओं के लिए अलग से घाट बनाए जा रहे है। उधर दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों के लिए जगह चिन्हित करनी शुरू कर दी है। इस बार गंगा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएगे। मेले के मुख्य द्वार पर एक पुलिस दल का एक दस्ता तैनात रहेगा जो श्रद्धालुओं को घाट व बाजार के विषय में जानकारी देकर मदद करेगा। श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए 24 घंटे गोताखोर व मोटर वोट से निगरानी की जाएगी। इस बार एक जल चौकी भी बनाई जानी है। हर चौराहे पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।

बिजनौर में विदुर कुटी के सामने गंगा स्नान मेले की तैयारियों का जायजा लेते जिला पंचायत अध्यक्ष स