Bijnor: धामपुर चीनी मिल के गेस्ट हाउस में युवक का शव मिलने से सनसनी, जयपुर का रहने वाला था उत्कर्ष
बिजनौर के धामपुर चीनी मिल स्थित गेस्ट हाउस के कमरे में 30 वर्षीय उत्कर्ष सिसोदिया का शव मिला। फॉरेंसिक टीम ने जांच की, पोस्टमार्टम जिला जज और परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।
विस्तार
बिजनौर जनपद के धामपुर चीनी मिल के गेस्ट हाउस की पहली मंजिल पर स्थित कमरा नंबर-7 में 30 वर्षीय उत्कर्ष सिसोदिया पुत्र टिकेंद्र सिंह सिसोदिया का शव मिला है। मृतक जयपुर (राजस्थान) के वैशाली नगर क्षेत्र का निवासी था।
12 जनवरी से ठहरे हुए थे गेस्ट हाउस में
बताया गया कि उत्कर्ष सिसोदिया 12 जनवरी 2026 से धामपुर चीनी मिल के गेस्ट हाउस में अकेले रह रहे थे। उनके लिए यह कमरा बागपत में तैनात अतिरिक्त जिला जज से संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों के कहने पर बुक कराया गया था। मृतक जिला जज के होने वाले दामाद बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Meerut: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने संजय त्यागी के परिवार को दी सांत्वना, हादसे में हुई थी बेटे की मौत
नाश्ता पूछने पर हुआ खुलासा
21 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे गेस्ट हाउस कर्मचारियों ने नाश्ता पूछने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा खोलकर देखा गया, जहां उत्कर्ष सिसोदिया का शव बेड पर पड़ा मिला।
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
सूचना मिलने पर पुलिस और फील्ड यूनिट के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर सैंपल लिए हैं।
कुरुक्षेत्र अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि जिला जज और परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
