सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   National Highway Authority and Forest Department clashed.

Bijnor News: नेशनल हाईवे अथॉरिटी और वन विभाग में छिड़ी जंग, मारपीट

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:08 AM IST
विज्ञापन
National Highway Authority and Forest Department clashed.
विज्ञापन
- हाईवे निर्माण कंपनी के इंजीनियर-ड्राइवर का अपहरण कर मारपीट का आरोप
Trending Videos

- हाईवे निर्माण एजेंसी के इंजीनियर समेत दो घायल, कराया गया मेडिकल
- वन विभाग ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के एसडीओ और इंजीनियर के खिलाफ दर्ज किया केस
- दोनों विभाग के अधिकारियों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। अक्सर आम लोगों को आपस में झगड़ते और मारपीट करते हुए सुना जाता रहा है मगर अब सरकारी महकमों के मुलाजिम भी खून-खराबे पर उतर आए हैं। दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी और वन विभाग के बीच कागजों में चल रही रार अब मारपीट में तब्दील हो चुकी है। एनएचएआई ने वन विभाग पर उनके इंजीनियर और ड्राइवर का अपहरण करते हुए मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं वन विभाग ने एनएचएआई अधिकारियों पर सेंक्चुअरि में सड़क किनारे पेड़ काटने और जब्त किया ट्रक जबरन छुड़ा ले जाने का आरोप लगाया। फिलहाल दोनों महकमों की ओर से दो-दो लोग घायल हुए हैं। दोनों विभा की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

मंगलवार की शाम मेडिकल अस्पताल में नेशनल हाईवे अथॉरिटी का अमला अपने दो कर्मियों को घायल हालत में लेकर पहुंचा। इनका मेडिकल परीक्षण कराया गया, तभी वन विभाग की ओर से भी दो घायल पहुंच गए। खैर, मेडिकल अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद रिपोर्ट बना दी। उधर अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

नेशनल हाईवे अथॉरिटी के एसडीओ आशीष शर्मा ने बताया कि बिजनौर बैराज मार्ग की पुरानी सड़क की मिट्टी उठाकर हाईवे बनाने के लिए डाली जा रही थी। तभी वन विभाग के एसडीओ अपनी टीम के साथ पहुंंचे और इंजीनियर अनूप का अपहरण कर लिया। साथ ही मशीनरी के ड्राइवरों के साथ मारपीट की। इंजीनियर और अन्य लोगों का अपहरण करके एसडीओ की टीम नवलपुरी ले गई और बंदूकों की बट से मारपीट करते हुए उनके कार्मिकों को घायल कर दिया। ड्राइवर को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसे चोट भी लगी है।
उधर वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि एनएचएआई के द्वारा मिट्टी उठाई जा रही थी। यह क्षेत्र वन्य जीव अभ्यारण्य में आता है। वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो सड़क किनारे दो पेड़ कटे हुए थे जबकि मिट्टी में दस पेड़ों की जड़ दबी हुई थी। वाहनों में मिट्टी को भरकर ले जाया रहा था। उनकी टीम ने एक वाहन को पकड़ा तो एनएच का अमला जबरन वाहन को छुड़ा ले गया। बताया कि वन अधिनियम की धाराओं में एनएचएआई के एसडीओ आशीष शर्मा और इंजीनियर अनूप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वन विभाग ने अपने अधिकार के तहत इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस को भी तहरीर दी जा रही है।
-- गंगा से रेत उठाने से शुरू हुई थी रार
करीब दो साल पहले बैराज के पास मेरठ-पौड़ी हाईवे पर मिट्टी डालने का काम शुरू हुआ था। इस दौरान वन विभाग ने एनएचएआई के खिलाफ एक केस दर्ज किया था। इसमें बिजनौर बैराज कुछ दूरी पर गंगा से अवैध खनन कर सड़क पर भराव करने का आरोप था। इस मामले में वन विभाग एनएचएआई के खिलाफ चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर चुका है। वहीं प्रशासन ने भी इस मामले में एक करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed